Patna, 23 जून . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए पूर्व Chief Minister लालू प्रसाद यादव की ओर से Monday को नामांकन दाखिल किया गया. बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इसे ‘पारिवारिक समारोह’ का नाम दिया.
दिलीप जायसवाल ने Monday को समाचार एजेंसी से बातचीत की. उन्होंने कहा, “मैंने कई बार कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल में लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव के अलावा कोई दूसरा नेता या Chief Minister नहीं बन सकता. इसलिए Monday का कार्यक्रम एक पारिवारिक समारोह से ज्यादा कुछ नहीं है.”
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की भूमिका पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “चुनाव आयोग का हमेशा से यह लक्ष्य रहा है कि अपने अधिकार क्षेत्र में मतदाताओं को चुनाव के दौरान बेहतर सुविधाएं मिलें. इसीलिए हमने लोगों के घरों तक मतदाता पर्ची पहुंचाने और मतदाताओं को शिक्षित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने जैसी पहल देखी हैं. अब cctv कैमरे लगाने जैसे प्रस्तावों से यह स्पष्ट है कि आयोग पूरी पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ चुनाव कराने का प्रयास कर रहा है.”
हाल के Haryana और Maharashtra विधानसभा चुनावों में विपक्ष को मिली करारी हार के बाद विपक्ष ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दावा किया था कि भाजपा बिहार विधानसभा चुनाव में Maharashtra और Haryana की तर्ज पर धांधली कर सकती है.
बता दें, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर पार्टी के प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने Sunday को ही स्पष्ट संकेत दिए थे. उन्होंने कहा, ” लालू प्रसाद यादव ही सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए चुने जाएंगे. Monday को औपचारिकता संपन्न हो जाएगी. राजद राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव नामांकन दाखिल करेंगे.”
हालांकि, उन्होंने इस बात का भी संकेत दिया कि बिहार विधानसभा चुनाव और उनके स्वास्थ्य को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए फिर से विचार किया जा सकता है.
–
डीकेएम/केआर