पटना, 21 नवंबर . महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव संपन्न होने के साथ एग्जिट पोल आ चुके हैं. कई एग्जिट पोल भाजपा की अगुवाई वाले गठबंधन की जीत का अनुमान जता रहे हैं. कई कांग्रेस की अगुवाई वाले गठबंधन की जीत के कयास लगा रहे हैं. दूसरी तरफ बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी दोनों राज्यों और उपचुनाव की सभी सीटों पर भाजपा के जीतने का दावा किया है.
उन्होंने से बात करते हुए कहा, “झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव के दौरान एनडीए के प्रति मतदाताओं का रुझान बहुत ही सकारात्मक था. मुझे पूरा विश्वास है कि वहां एनडीए का प्रदर्शन बेहद शानदार रहेगा. बिहार में चार उपचुनाव हुए हुए हैं, उन चारों सीटों तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज में भी एनडीए की जीत तय है.”
उन्होंने अपने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग के खेल पर कहा, “बिहार सरकार में किसी भी हाल में भ्रष्टाचार या आम जनता की परेशानियों को सहन नहीं किया जाएगा. बहुत से लोग सुधरे हैं और हमारी बात मानी है, लेकिन कुछ लोग अभी भी सोचते हैं कि वे सुधारेंगे नहीं. इस पर मैंने अब तक 37 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है, और करीब 89 अधिकारियों की फाइलें चल रही हैं, जिन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. यह बिहार के इतिहास में पहली बार है जब राजस्व विभाग इतनी सख्ती से गलत और दोषी अधिकारियों तथा कर्मचारियों पर कार्रवाई कर रहा है.”
उन्होंने आगे कहा, “इसके अलावा, सभी अधिकारियों को अपनी सेवा पुस्तिका जमा करनी थी, जिसमें उनके पूरे सेवा काल का इतिहास होता है. करीब 189 अधिकारियों ने अपनी सेवा पुस्तिका जमा नहीं की थी. इस पर सभी का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है. यह भी बिहार के इतिहास में पहली बार हो रहा है.”
उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की ‘महिला संवाद यात्रा’ पर कहा, “अगर आप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल को देखें, चाहे वह एनडीए के शासनकाल का हो या महागठबंधन का, उन्होंने स्थानीय निकायों, पंचायती राज और नगर निकायों में महिलाओं को आरक्षण देकर उन्हें सशक्त किया. आज महिलाएं महिला वार्ड सदस्य से लेकर पंचायत समिति, मुखिया, निगम पार्षद, नगर पार्षद, नगर पंचायत पार्षद, जिला परिषद अध्यक्ष और नगर निगम के मेयर तक विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “आंगनबाड़ी, जीविका दीदी और सरकारी नौकरियों में भी महिलाओं के लिए आरक्षण लागू किया गया. बिहार पुलिस में भी अब हर गाड़ी में दो-तीन महिला सिपाही नजर आ रही हैं. यह सब नीतीश कुमार की पहल का परिणाम है. शराबबंदी लागू करके उन्होंने महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने में बड़ी भूमिका निभाई है. नीतीश कुमार का यह संदेश स्पष्ट है कि समाज की आधी आबादी को पूरी भागीदारी मिलनी चाहिए.”
उन्होंने भाजपा के सदस्यता अभियान पर कहा, “भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा संगठन महापर्व मनाया जा रहा है. अब प्रारंभिक सदस्यता प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इसके बाद अब सक्रिय सदस्यता अभियान शुरू हो चुका है, जिसमें पार्टी के मंडल से लेकर बूथ और जिला स्तर तक संगठन का गठन हो रहा है. छह साल बाद भारतीय जनता पार्टी में इस तरह का चुनाव हो रहा है, जिसे हम अपने चुनावी महापर्व और संगठन महापर्व के रूप में देख रहे हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “वर्तमान में बूथ अध्यक्ष का चुनाव चल रहा है, इसके बाद मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, और पूरे जिले की और मंडल की समितियों का गठन किया जाएगा. इस पर एक विशेष सत्र दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पूरे देश के सभी प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन महामंत्री, और चुनाव अधिकारी शामिल होंगे. यह सत्र शुक्रवार को दिन भर चलेगा. इसके बाद हम पारदर्शी तरीके से संगठन का गठन करेंगे और आगामी 2025 के चुनाव के लिए इसे और धारदार बनाने का काम करेंगे.”
–
पीएसएम/एबीएम