दिल्ली में भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर होगी चर्चा : दिलीप जायसवाल

Patna, 3 सितंबर . बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व सियासी हलचल तेज है. सत्ता और विपक्षी पार्टियां अपनी तय रणनीतियों को लेकर आगे बढ़ रही हैं. इस बीच Wednesday को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली बुलाया है.

कहा जा रहा है कि इस दौरान वे यहां के नेताओं के साथ बैठक कर आगे की रणनीतियों पर चर्चा करेंगे.

भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि बिहार के शीर्ष नेता और संगठन के लोगों के साथ केंद्रीय नेतृत्व चर्चा करेगी. इस बैठक में वर्तमान राजनीतिक स्थिति और आने वाले चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी.

माना जा रहा है कि इस बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे पर भी चर्चा की जाएगी और उसे अंतिम रूप दिया जाएगा.

बिहार के दरभंगा में महागठबंधन के मंच से पीएम Narendra Modi पर अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में 4 सितंबर को एनडीए महिला मोर्चा के ‘बिहार बंद’ बुलाने को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम लोगों ने स्पष्ट कहा है कि स्वेच्छा से लोग इस घटना का प्रतिकार करें और इस बंद में शामिल हों. पूरे बिहार और देश की जनता इस घटना को लेकर प्रतिकार कर रही है.

उन्होंने कहा कि ऐसे किसी भी राजनीतिक दल को किसी पर टिप्पणी का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं और जब भी आ रहे हैं, राज्य को ‘विकसित बिहार’ बनाने के सपनों को पूरा करने के लिए सौगात लेकर आ रहे हैं. पूर्णिया से भी वे बिहार को सौगात देंगे.

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे जितना विरोध कर लें, लेकिन केंद्र और State government के विकास की चर्चा नहीं करते हैं.

एमएनपी/एबीएम