बूथ स्तर तक मनाया जाएगा स्थापना दिवस, सोनिया गांधी संविधान से अनजान : दिलीप जायसवाल

पटना, 3 अप्रैल . बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने गुरुवार को से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने पार्टी के स्थापना दिवस को लेकर किए जा रहे आयोजन पर अपने विचार रखे. इसके अलावा, उन्होंने वक्फ संशोधन बिल पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी द्वारा उठाए गए सवाल पर भी टिप्पणी की.

आगामी 6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस के आयोजन को लेकर दिलीप जायसवाल ने बड़ी घोषणा की. उन्होंने बताया कि भाजपा का स्थापना दिवस इस बार प्रदेश भर में धूमधाम से मनाया जाएगा, जो न केवल राज्य स्तर पर बल्कि जिला, प्रखंड और बूथ स्तर तक होगा. इस अवसर पर 7, 8 और 9 अप्रैल को ‘गांव चलो, मोहल्ला चलो’ अभियान चलाया जाएगा, जिसमें पार्टी कार्यकर्ता हर घर तक पहुंचकर जनसंघ के 74 वर्षों के इतिहास से लोगों को रूबरू करवाएंगे.

इस दौरान दिलीप जायसवाल ने वफ्फ बिल पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी द्वारा की गई टिप्पणियों का भी जवाब दिया. सोनिया गांधी ने इस बिल को संविधान पर हमला बताते हुए कहा कि इसे जल्दी में लाया जा रहा है. इस पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि क्या सोनिया गांधी संविधान समझती हैं? वह तो इस देश की नागरिक भी नहीं हैं और उन्हें हमारे संविधान के बारे में क्या समझ हो सकता है. वह इटली की नागरिक हैं, वहां के संविधान के बारे में भी उन्हें कुछ बताना चाहिए.

उल्लेखनीय है कि लोकसभा में बुधवार को वक्फ संशोधन बिल पारित होने के बाद राज्यसभा में गुरुवार को इस बिल पर चर्चा जारी है. इसी बीच, कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने कांग्रेस संसदीय पार्टी (सीपीपी) की आम सभा की बैठक में कहा कि बुधवार की देर रात लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक, 2024 पारित हो गया और आज इसे राज्यसभा में पेश किया जाना है. इस विधेयक को जबरन पारित किया गया. हमारी पार्टी का रुख स्पष्ट है. यह विधेयक संविधान पर एक हमला है. यह हमारे समाज को स्थायी रूप से ध्रुवीकृत रखने की भाजपा की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है.

पीएसके/जीकेटी