तेजस्वी के पत्रकारों के ‘सूत्र’ के लेकर की गई टिप्पणी से बिहार शर्मसार हुआ : दिलीप जायसवाल

मोतिहारी, 14 जुलाई . बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के पत्रकारों के ‘सूत्र’ को ‘मूत्र’ बताए जाने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भड़के नजर आ रहे हैं. उन्होंने तेजस्वी यादव के इस बयान को लेकर कहा कि इससे बिहार शर्मसार हुआ है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने Monday को मोतिहारी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर जिस तरह से अभद्र टिप्पणी की है, उससे बिहार शर्मसार हो गया है.

उन्होंने कहा कि जो पत्रकार दिन रात बिना किसी साधन, संसाधन के काम करते हैं और समाज की सच्चाई को सामने लाने का काम करते हैं, उनके बारे में जिस तरह से टिप्पणी की गई है, वह निंदनीय है. इधर, बिहार के उप Chief Minister सम्राट चौधरी ने भी तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है.

उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर लिखा, “लालू प्रसाद के पुत्र यानी बड़बोले फिसड्डी लाल के बयानों में तिलमिलाहट, बौखलाहट, छटपटाहट और कंपकपाहट साफ देखी जा रही हैं. जब भी माइक पर आते हैं तो उनके चेहरे पर घबराहट और उनकी आवाज में कंपकपाहट दिखने लगती है. इसके पीछे एक गंभीर कारण हैं- पहला, सामने दिखाई दे रही उनकी हार का ठीकरा उनके अपने सिर पर फूटने का दबाव. दूसरा, विरासत की सियासत में पार्टी कब्ज़ाने की तेजस्वी की व्याकुलता ने परिवार में खरमंडल पैदा कर दिया है.”

उन्होंने आगे लिखा, “इसलिए लूट के लिए एकजुट हुए ये लोग चाहें कितना भी झूठ का लिबास ओढ़ लें, अगले कुछ महीनों में इनके बीच फूट तय है.”

इससे पहले तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में पत्रकारों के ‘सूत्र’ को ‘मूत्र’ बताने वाले बयान पर कायम रहते हुए भाजपा को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि भाजपा इस पर सवाल उठाने वाली कौन है. उन्होंने पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जो सूत्र के जरिए अफवाह फैलाने का काम करेगा, तो वैसा सूत्र तो मूत्र के ही समान है. उन्होंने कहा कि कई भाजपा के ‘बाबा’ बोलते हैं कि मूत्र पीजिए तो क्या वह शुद्धि की बात है. उन्होंने कहा कि बेहतर होगा कि लोग मुद्दों की बात करें.

एमएनपी/एएस