बिहार को नई ट्रेनों की सौगत : दिलीप जायसवाल ने पीएम मोदी का जताया आभार

Patna, 29 सितंबर . नवरात्रि के पावन अवसर पर बिहार को सात नई ट्रेनों की सौगात मिलने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और Prime Minister Narendra Modi को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि मैं बिहार को तीन अमृत India ट्रेनें मिलने पर पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं.

प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने से बातचीत में कहा, “पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार को लगातार रेलवे की सौगात मिल रही है. इसी के तहत मुजफ्फरपुर से नई अमृत India ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है. इसके अलावा, छपरा से आनंद विहार (दिल्ली) और दरभंगा से भी अमृत India ट्रेनें शुरू होने जा रही हैं. साथ ही, बिहार को कई पैसेंजर ट्रेन भी मिलने जा रही हैं. इसके लिए हम रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और Prime Minister Narendra Modi को दिल से धन्यवाद देते हैं.”

गृह मंत्री अमित शाह के नक्सलियों को लेकर दिए गए बयान का दिलीप जायसवाल ने समर्थन किया. उन्होंने कहा, “Naxalite अगर आत्मसमर्पण करते हैं, तो उन्हें इज्जत और सम्मान के साथ समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा और भाजपा की Government का यही लक्ष्य है.”

उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप जीतने पर बधाई दी. उन्होंने कहा, “खेल के मैदान में सबका सम्मान होना चाहिए और India ने जीत दर्ज कर जश्न मनाने का मौका दिया है.”

रेलवे बोर्ड के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक (कार्यकारी) दिलीप कुमार के अनुसार, “नवरात्रि के शुभ अवसर पर बिहार को सात नई गाड़ियों की सौगात दी जा रही है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इनमें तीन अमृत India और चार पैसेंजर ट्रेनों को आज बिहार से हरी झंडी दिखाई जाएगी.”

उन्होंने कहा, “अजमेर-दरभंगा, दिल्ली-छपरा और मुजफ्फरपुर-हैदराबाद के बीच तीन अमृत India ट्रेनें आज से शुरू होंगी. ये नई ट्रेनें विश्वस्तरीय सुविधा और कम किराये के लिए जानी जाती हैं. इन ट्रेनों में 11 कोच सेकंड क्लास और 8 कोच स्लीपर क्लास के होते हैं. पूरे देश में 12 अमृत India ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. तीन नई ट्रेनों की शुरुआत के बाद इनकी संख्या 15 हो जाएगी.”

एफएम/