![]()
Patna, 12 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने संतोष प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से दोनों चरणों में मतदाताओं ने एनडीए पर भरोसा जताया है, उसकी झलक एग्जिट पोल में दिखाई दे रही है.
Patna में से बातचीत में बिहार भाजपा चीफ ने कहा कि बिहार की जनता ने पीएम मोदी की गारंटी और नीतीश कुमार के विकास पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि मतदाताओं में उत्साह था, महिलाएं Government के पक्ष में बोल रही थीं और जिस तरह का माहौल था, इसी वजह से एग्जिट पोल में एनडीए को बढ़त दिख रही है.
उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्साह के साथ 70 प्रतिशत तक मतदान हुआ है. देश के इतिहास में पहली बार 20 साल के शासन के बाद भी एनडीए Government को Narendra Modi और नीतीश कुमार के विकास पर वोट मिला है. मोदी की गारंटी और नीतीश के विकास का एक्स फैक्टर रहा है. मतदाता खुलकर Government बनाने के लिए वोट करने आए. एनडीए Government ने 20 साल के कार्यकाल में विशेषकर महिलाओं का सशक्तिकरण किया. महिलाएं घर से निकलीं और मतदान किया. मतदान का प्रतिशत Government के पक्ष में गया है. 20 साल बाद भी हम देख रहे हैं कि पीएम मोदी की गारंटी और नीतीश के विकास के साथ जनता ने साथ दिया है.
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि जब भी देश पर आतंकवादी हमला होता है, India को धमकाने और अस्थिर करने की कोशिश की जाती है. राहुल गांधी चुप रहते हैं. देश जानना चाहता है कि वे चुप क्यों रहते हैं. वे आतंकवादियों, उग्रवादियों या देशविरोधी ताकतों के खिलाफ खुलकर बात क्यों नहीं करते हैं? India की जनता जानना चाहती है कि संकट के समय आप विदेश क्यों भाग जाते हैं. भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों की आलोचना क्यों करते हैं और देश पर मंडरा रहे खतरों के खिलाफ चुप क्यों रहते हैं?
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को गंभीरता से कोई नहीं लेता है. वे आतंकवादियों के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं रखते हैं.
–
डीकेएम/वीसी