पटना, 25 मई . बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत तमाम नेताओं ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसंवाद कार्यक्रम ‘मन की बात’ को तन्मयता से सुना. भाजपा प्रदेश कार्यालय में ‘मन की बात’ के 122वें एपिसोड को सुनने के बाद भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने सभ्यता, संस्कृति और विरासत की चर्चा की, साथ ही आतंकवाद से लड़ने की भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति को भी रेखांकित किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मन की बात में आतंकवाद के खिलाफ भारत के प्रयासों के तहत ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा की. भाजपा अध्यक्ष जायसवाल ने बताया, “पीएम मोदी ने सेना के शौर्य और पराक्रम की प्रशंसा कर उनकी हौसला अफजाई की. प्रधानमंत्री ने आज के अपने मन की बात में खेलो इंडिया गेम्स के उत्साह और युवा प्रतिभाओं की उपलब्धियों को देशवासियों के साथ साझा किया और बिहार की मेजबानी की भी तारीफ की.”
उन्होंने कहा कि बिहार में खेल की आधारभूत संरचनाओं में वृद्धि हो रही है. हमने हाल ही में कई प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन कर यह साबित भी किया है. भाजपा अध्यक्ष जायसवाल ने पत्रकारों से बातचीत में दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के साथ एनडीए के मुख्यमंत्रियों के साथ चल रही बैठक के विषय में बताया कि इस बैठक में दो मुद्दे खास हैं. एक आतंकवाद के खिलाफ भारत द्वारा की गई कार्रवाई और आगे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रहने की चर्चा होगी.
उन्होंने कहा कि इसके अलावा इस बैठक में एनडीए शासित मुख्यमंत्रियों से विकसित भारत का सपना पूरा करने पर भी चर्चा की जाएगी. उन्होंने साफ कहा कि इस बैठक में चुनाव पर कोई चर्चा नहीं होने वाली है. विकसित भारत का सपना कैसे पूरा हो, उस पर चर्चा होगी.
–
एमएनपी/एएस