महागठबंधन में टिकट बंटवारे पर अंतर्कलह : दिलीप जायसवाल

Patna, 18 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, सियासी बयानबाजी वैसे-वैसे तेज होती जा रही है. विपक्षी महागठबंधन में कई सीटों पर टिकट बंटवारे को लेकर अंतर्कलह देखने को मिल रहा है. बिहार अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने Saturday को इसपर तंज कसा.

दिलीप जायसवाल ने विपक्षी महागठबंधन में सीट बंचवारे को लेकर हो रही खींचतान पर निशाना साधते हुए कहा, “जिस तरह से महागठबंधन ने कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल में टिकट बंटवारे को लेकर अभी तक सिर फुटवाली हो रहा है और प्रथम चरण का नॉमिनेशन का समय भी समाप्त हो गया. इनका संस्कार यह दिखाता है कि किस तरह का गठबंधन इन लोगों का है. सीट के बंटवारे में जो जो लोग सिर फुटौवल करें वह बिहार क्या चलाएगा.”

उन्होंने कहा, “बिहार की जनता और मतदाता ने देखा कि एनडीए गठबंधन समय पर अपना सीट शेयरिंग सभी दलों में इसका बंटवारा कर लिया गया है.उम्मीदवार का घोषणा भी हो गई.

बिहार चुनाव के मद्देनजर सभी Political दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. पीएम मोदी की रैलियों का शेड्यूल भी सामने आ गया है. 23 अक्टूबर से शुरू होकर 3 नवंबर तक वे सासाराम, गया, भागलपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, Patna, छपरा, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, पश्चिमी चंपारण, सहरसा और अररिया में 12 रैलियां करेंगे. भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, जिसमें अमित शाह, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ जैसे दिग्गज शामिल हैं.

बता दें कि India निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का पूरा शेड्यूल पहले ही घोषित कर दिया है. प्रदेश में कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव होगा. 6 और 11 नवंबर को मतदान, जबकि 14 नवंबर को रिजल्ट की घोषणा होगी. शेड्यूल की घोषणा के साथ ही पूरे बिहार में आचार संहिता लागू हो गई है.

एससीएच