महापुरुषों के जीवन के आदर्शों से सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है : दिलीप जायसवाल

पटना, 5 मार्च . बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पार्टी की कमान संभालने के बाद बुधवार को विभिन्न महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया.

दिलीप जायसवाल पटना स्थित जेपी आवास पहुंचे और लोकनायक जयप्रकाश नारायण की मूर्ति पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दी. इस क्रम में उनके विचारों और कार्यों को याद किया. इसके बाद वे विभिन्न स्थलों पर जाकर डॉ. भीमराव अंबेडकर, स्वामी सहजानंद सरस्वती और भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की मूर्ति पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि हमें महापुरुषों और संतों के दिखाए मार्ग पर चलते हुए लोगों की भलाई के लिए काम करना चाहिए. हमें महापुरुषों से जुड़ी जयंती और उनकी पुण्यतिथि भी मनानी चाहिए, जिससे आने वाली पीढ़ियां भी उनके विषय और समाज के प्रति उनके योगदान को जान सकें.

उन्होंने कहा कि मैंने आज से बिहार प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष काल की शुरुआत की है. महापुरुषों के जीवन के आदर्शों से सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है. जब आप महापुरुषों के पास आकर किसी नए कार्य की शुरुआत करते हैं तो उनके कार्यों से सीखने का प्रयास कर सकेंगे. इन महापुरुषों ने सामाजिक क्रांति लाने का काम किया है. समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है. उन सभी ने विशेषकर महिलाओं, युवाओं और किसानों की चिंता की है.

उन्होंने कहा कि भगवान से प्रार्थना है कि जो इन महापुरुषों से सीखने का अवसर मिला है, उसे मैं धरातल पर उतारने का प्रयास करूंगा. आज राजनीति आरोप-प्रत्यारोप तक सीमित हो गई है. हम सभी को आज महापुरुषों से सीखने की जरूरत है.

एमएनपी/एबीएम