कोलकाता, 12 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi 13 सितंबर को मणिपुर जा रहे हैं, लेकिन इससे पहले ही वहां पर हिंसा भड़क गई है. भाजपा नेता दिलीप घोष ने इस हिंसा को अलगाववादी शक्तियों के कुकृत्यों का नतीजा बताया.
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि Prime Minister मोदी के नेतृत्व में सभी अलगाववादी शक्तियों का खात्मा हुआ है.
उन्होंने कहा कि यह अलगाववादी शक्तियां न केवल पूर्वोत्तर भारत, बल्कि जम्मू-कश्मीर में भी लंबे समय तक सक्रिय रहीं, लेकिन अब इन सभी शक्तियों का पूरी तरह से खात्मा हो चुका है. अब इन शक्तियों के लिए हमारे समाज में कोई जगह नहीं है.
भाजपा नेता ने दावा किया कि पूर्वोत्तर के राज्य लंबे समय तक अलगाववादी शक्तियां सक्रिय रहीं. इन शक्तियों ने शांति भंग करने का पूरा प्रयास किया, लेकिन अब यह सभी शक्तियां खत्म होने के कगार पर हैं. आने वाले दिनों में निश्चित तौर पर हमें पूर्वोत्तर भारत में एक अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को मिलेगा, जो पूर्वोत्तर के सभी लोगों के लिए विकास का सबब बनेगा.
दिलीप घोष ने कहा कि निसंहेद इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि मणिपुर में Prime Minister मोदी के आगमन से शांति से रहने वाले लोग उत्साहित होंगे. इसके अलावा राष्ट्रवादी लोगों के बीच Prime Minister मोदी के आगमन से एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा, जिसे फिलहाल मौजूदा समय में शब्दों में व्यक्त कर पाना मुश्किल है.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह दुख की बात है कि कुछ लोग चाहते हैं कि भारत में भी हिंसा हो. यहां पर भी अराजकता फैले. ये लोग विदेशी शक्तियों के साथ मिलकर भारत में शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे मौजूदा समय में किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है.
साथ ही उन्होंने कहा कि चीन, पाकिस्तान और अमेरिका के नेता जिस तरह की भाषा शैली का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसी ही भाषा का इस्तेमाल मौजूदा समय में कांग्रेस के नेता कर रहे हैं.
–
एसएचके/वीसी