सुंदरकांड को लेकर दिग्विजय सिंह का बयान हिंदुओं का अपमान, तुष्टिकरण की राजनीति : भाजपा

भोपाल, 18 जुलाई . कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की ओर से सुंदरकांड को लेकर दिए गए बयान के बाद मध्यप्रदेश की सियासत गर्मा गयी है.

भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर से हिंदुओं को अपमानित करने का काम किया है. यह वही दिग्विजय सिंह हैं, जिनके लिए हिंदू आतंकवादी हैं. इनके नेताओं के लिए हिंदू हिंसक हैं. आज सुंदरकांड पर सवाल उठाने की इनकी हिम्मत हो जाती है. जब सड़क पर नमाज पढ़ी जाती है, मुहर्रम के जुलूस में फिलिस्तीन ज़िंदाबाद के नारे लगाए जाते हैं, तब ये कुछ नहीं कहते हैं और जब सनातन के पक्ष में कुछ होता हुआ दिखता है, तो दिग्विजय सिंह तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं.

उनका मकसद समाज को बांटने का रहा है, इसलिए प्रदेश और देश की जनता ने दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पार्टी को नकार दिया है और आगे भी नकारती रहेगी.

दरअसल दिग्विजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि हम एक थाने में एफआईआर कराने गए थे, तो वहां सुंदर कांड का पाठ किया जा रहा था. मैं भी दस साल सीएम रहा, लेकिन यह नियम नहीं है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाने में सुंदर पाठ का आयोजन एक आम व्यक्ति के जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया गया है और यह नियम के तहत है.

अगर यह नियम के तहत है, तो कांग्रेस पार्टी भोपाल के सभी थानों में आवेदन देने वाली है. हम भी अपने कार्यकर्ताओं का जन्मदिन थानों में मनाएंगे.

एकेएस/