मध्य प्रदेश के धार्मिक जुलूसों में हथियारों का प्रदर्शन बढ़ा : दिग्विजय सिंह

Bhopal , 23 जून . Madhya Pradesh के पूर्व Chief Minister और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने राज्य में निकलने वाले धार्मिक जुलूसों में हथियारों के प्रदर्शन की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता जताई है, साथ ही सबूतों के साथ मुख्य सचिव व Police महानिदेशक से शिकायत करने की बात कही है.

पूर्व Chief Minister दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी Monday को हमीदिया अस्पताल पहुंचे थे. यहां एक व्यक्ति की हमले के चलते मौत हो गई है. हमला धार्मिक जुलूस के दौरान किए जाने की बात कही जा रही है. पूर्व Chief Minister सिंह ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि एक धार्मिक जुलूस निकल रहा था, उसी दौरान ललितपुर से अपनी मौसी के यहां आए एक युवक पर कुछ लोगों ने चाकू से हमला बोल दिया, ये लोग धार्मिक जुलूस में शामिल थे. इस मामले में एक व्यक्ति की मौत हुई है. Police ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

सिंह ने कहा कि राज्य में धार्मिक जुलूसों में हथियार लेकर प्रदर्शन करने का चलन बढ़ा है. इस तरह के मामलों के सबूत के साथ वे Police महानिदेशक और मुख्य सचिव से मुलाकात और शिकायत करेंगे.

वहीं एसीपी राकेश सिंह बघेल ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही मैं तुरंत अस्पताल पहुंचा. घायल की मौत अस्पताल में हुई है. जुलूस से हत्या का कोई संबंध नहीं है. फिलहाल इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जुलूस से लौटकर ललितपुर से मौसी के घर आए युवक की हत्या हुई थी.

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने चाचौड़ा से भाजपा विधायक द्वारा अपने क्षेत्र की स्थिति को लेकर जताई गई चिंता का समर्थन करते हुए कहा कि अच्छा हुआ कि भाजपा की किसी महिला नेता ने सवाल उठाया है. भाजपा के नेताओं के बीच विवाद हो रहा है. जनप्रतिनिधियों का अपमान Government कर रही है.

ग्वालियर के उच्च न्यायालय परिसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाए जाने के मामले पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि हम इस मामले पर राजनीति नहीं कर रहे हैं. Government को संवेदनशीलता रखनी चाहिए, सामाजिक घृणा फैलाने का काम भाजपा कर रही है. सवाल है कि जहां पर न्याय का मंदिर है, वहां मूर्ति नहीं लगेगी तो कहां लगेगी.

एसएनपी/एएस