नई दिल्ली, 4 अप्रैल . अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर फिल्म जगत के साथ ही राजनीतिक जगत में भी शोक व्याप्त है. उनके निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने शोक जताया. सभी ने उनके निधन को कला और फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति माना.
सीएम योगी ने एक्स हैंडल पर लिखा, “महान अभिनेता, प्रख्यात फिल्म निर्देशक, पद्मश्री मनोज कुमार का निधन अत्यंत दुःखद तथा कला एवं फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को सद्गति तथा शोकाकुल परिजनों और उनके प्रशंसकों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.“
उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने लिखा, “पद्मश्री एवं दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित भारतीय अभिनेता एवं निर्देशक मनोज कुमार जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. ‘रोटी, कपड़ा और मकान’ व ‘क्रांति’ जैसी बेहतरीन फिल्में देने वाले मनोज कुमार जी का निधन सिनेमा जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है.”
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिखा, “सुप्रसिद्ध भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्देशक, पद्मश्री और दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित मनोज कुमार जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. उनका जाना फिल्म जगत और सिनेमा प्रेमियों के लिए एक अपूरणीय क्षति है. ईश्वर पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों व प्रशंसकों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.”
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल ने शोक जताते हुए लिखा, ” ‘है प्रीत जहां की रीत सदा, मैं गीत वहां के गाता हूं, भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं…’ भारत की आत्मा को अभिव्यक्त करने वाले यह शब्द और मनोज कुमार जी जैसे कि एक दूसरे के पर्याय रहे. मनोज कुमार का निधन भारतीय फिल्म जगत के एक युग का अंत है. उनकी फिल्मों में देश की मिट्टी की सुगंध थी. देश प्रेम से भरी उनकी फिल्में भारत की विरासत की गूंज रही. ‘भारत कुमार’ देशवासियों के हृदय पटल पर सदैव जीवित रहेंगे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.”
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर लिखा, “सुप्रसिद्ध अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार जी के निधन के समाचार से मन बहुत व्यथित है. मनोज कुमार जी का जाना अभिनय और कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. उनका हर संवाद, हर फिल्म, हर गीत भारत के प्रति उनकी अगाध श्रद्धा और प्रेम का प्रतीक था. ‘शहीद’ में भगत सिंह बनकर, ‘उपकार’ में किसान-सैनिक की भावना जगाकर, ‘पूरब और पश्चिम’ में राष्ट्रभक्ति का दीप जलाकर, उन्होंने हर भारतीय के हृदय में देशप्रेम की लौ प्रज्वलित की.“
शिवराज सिंह चौहान ने आगे लिखा, “मध्य प्रदेश सरकार की ओर से ‘ राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान’ के माध्यम से उनका सम्मान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. यह हमारे लिए गौरव का क्षण था कि हम उस महान कलाकार को आदर अर्पित कर सके, जिसने सिनेमा के माध्यम से राष्ट्रभक्ति की अलख जगाई.
–
एमटी/केआर