नई दिल्ली, 3 जनवरी . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली में एक रैली को संबोधित करते हुए बिना नाम लिए पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर कटाक्ष किया. इसे लेकर आप और भाजपा नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.
एनडीएमसी के उपाध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता कुलजीत सिंह चहल ने निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल के कथनी और करनी के बीच अंतर हैं. केजरीवाल ने वादा किया था कि वह बड़ा घर या बंगला नहीं लेंगे, लेकिन उन्होंने क्या किया, ये सब जनता के बीच है. वहीं विश्व के लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी हर गरीब को पक्का घर मिल जाए, उसकी बात करते हैं.
केजरीवाल ने घोटालों का नया रिकॉर्ड बनाया है. जनता मन बना चुकी है कि चुनाव में आप सरकार को सत्ता से बेदखल करना है. विश्व के लोकप्रिय नेता पीएम मोदी जनता के लिए हित के काम कर रहे हैं. वो गरीबों को घर और मुफ्त में राशन दे रहे हैं. आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में जनता अरविंद केजरीवाल को खारिज कर देगी.
उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल कोविड जैसी महामारी के समय शराब नीति बना रहे थे. वो जिन मोहल्ला क्लिनिक की बात करते हैं, आज वह मोहल्ला क्लिनिक शराबियों का अड्डा बन गए है. उन्होंने पांच सौ नए स्कूल खोलने का वादा किया था, लेकिन एक भी नया स्कूल नहीं खोला. बीस नए कॉलेज खोलने का भी वादा किया था, लेकिन एक भी नया कॉलेज नहीं खोला.
उन्होंने कहा कि छह रेवड़ियों का झांसा देकर वह 12 रबड़ी डकार गए. रबड़ियां डकार-डकार कर उन्हें जेल तक भी जाना पड़ा है. जनता उनसे 80 हजार करोड़ का जल बोर्ड घोटाला, शिक्षा के नाम पर क्लास रूम घोटाला, पीडब्ल्यूडी घोटाला पर सवाल पूछ रही है. समझ नहीं आता सरकार में घोटाला या घोटाले में सरकार है.
–
एकेएस/