‘काम मिला क्या भाई?’ — सलमान खान ने अभिनव कश्यप पर तंज कसा; बिग बॉस 19 में उठीं पुरानी आरोपों की गूँज

Mumbai , 13 अक्टूबर . रिएलिटी शो बिग बॉस 19 के हालिया ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में मेज़बान सलमान खान ने बिना नाम लिए निर्देशक अभिनव कश्यप पर तंज कसा. शो में आए स्टैंडअप कॉमेडियन रवि गुप्ता की बातचीत के दौरान सलमान ने कश्यप के ऊपर लगाये गये गंभीर आरोपों की तरफ इशारा करते हुए उनसे सवाल किया — “काम मिला क्या भाई?” — और साथ ही उन्हें वापस सही राह पर आने की नसीहत दी.

Salman Khan

रवि गुप्ता से शुरुआत, फिर निशाना अभिनव कश्यप की तरफ
एपिसोड में जब रवि गुप्ता का परिचय हुआ, सलमान ने उनसे उनके काम के बारे में पूछा और उनकी तारीफ की. बातचीत का अंदाज हंसी-मज़ाक वाला था, लेकिन बीच-बीच में सलमान ने उस डायरेक्टर की ओर इशारा कर टिप्पणी की जो हाल के दिनों में कई बड़े नामों के साथ जुड़ी विवादित बातों में घिरा रहा है. सलमान ने कहा कि ऐसे लोगों को अपना करियर और निजी रिश्तों पर ध्यान देना चाहिए और अनावश्यक आरोप-प्रत्यारोप से बचना चाहिए.

सलमान की तीखी सलाह और सार्वजनिक टिप्पणी
सलमान ने कहा कि जब किसी को दूसरी फिल्म ऑफर की जाती है और वह उसे ठुकरा देता है, फिर अपनी ही छवि नष्ट कर लेता है, तो यह दुखद है. उन्होंने जो शब्द बोले वे संकेतवत थे — इस तरह के व्यवहार से व्यक्ति खुद को कमजोर कर देता है. सलमान ने आगे कहा कि वे उस व्यक्ति को टैलेंटेड मानते हैं और चाहते हैं कि वह सही दिशा में लौटे: “गली मत जाओ, वापस हाईवे पर आओ.

अभिनव कश्यप के पुरालेख का जिक्र
बाद में उल्लेख किया गया कि पहले अभिनव कश्यप ने कुछ इंटरव्यू में सलमान खान और उनके परिवार पर कड़े आरोप लगाए थे. मीडिया से बातचीत में कश्यप ने कथित तौर पर कहा था कि सलमान और उनके परिवार के बारे में उनकी राय नकारात्मक है और उन्हें ‘अपराधी’ करार दिया था. उन्होंने शाहरुख खान पर भी टिप्पणी करते हुए कहा था कि शाहरुख को ‘Dubai जाकर बस जाना चाहिए’ और कुछ समुदायों के बारे में विवादित शब्द कहे थे.

विभिन्न प्रतिक्रियाएँ और आगे के कदम
बिग बॉस के इस एपिसोड के बाद social media पर चर्चा तेज़ हो गई है — कुछ दर्शक सलमान के तंज का स्वागत कर रहे हैं जबकि अन्य ने शो के मंच से ऐसे मुद्दों पर सार्वजनिक टिप्पणी पर सवाल उठाए हैं. इस बीच, अब देखना होगा कि अभिनव कश्यप या उनके प्रतिनिधि इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं और भविष्य में किन बातों पर बहस आगे बढ़ती है.

Leave a Comment