बीजिंग, 23 मई . चीन की राजधानी पेइचिंग में चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने नीदरलैंड के विदेश मंत्री कैस्पर वेल्डकैंप के साथ एक महत्वपूर्ण वार्ता की. इस मुलाकात में वांग यी ने जोर देकर कहा कि चीन नीदरलैंड के साथ संबंधों को और प्रगाढ़ करना चाहता है.
उन्होंने संपर्क और संवाद को मजबूत करने, व्यावहारिक सहयोग को गहरा करने और बहुपक्षीय समन्वय को बढ़ावा देने की इच्छा जताई, ताकि चीन-यूरोपीय संघ के संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाया जा सके. इसके साथ ही, वैश्विक अर्थव्यवस्था की बहाली और अंतरराष्ट्रीय उत्पादन व आपूर्ति श्रृंखला की स्थिरता में योगदान देने की प्रतिबद्धता दोहराई.
वांग यी ने बताया कि चीन ने हाल ही में कई नए खुलेपन के उपाय पेश किए हैं और नीदरलैंड को इन अवसरों का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने यह भी अपेक्षा व्यक्त की कि नीदरलैंड चीनी कंपनियों के लिए निष्पक्ष, पारदर्शी और भेदभाव रहित कारोबारी माहौल प्रदान करेगा, जिससे दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को और बल मिले.
वहीं, नीदरलैंड के विदेश मंत्री कैस्पर वेल्डकैंप ने इस अवसर पर एक-चीन नीति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि उनका देश चीन के साथ उच्च स्तरीय आदान-प्रदान को बढ़ाने, व्यावहारिक सहयोग को और गहरा करने तथा बहुपक्षवाद को मजबूत करने के लिए तत्पर है.
उन्होंने जोर देकर कहा कि यूरोपीय संघ और चीन के बीच संबंध अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और नीदरलैंड इस दिशा में सकारात्मक योगदान देने के लिए तैयार है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/