Bhopal , 14 अगस्त . Madhya Pradesh में डायल 112 सेवा की शुरुआत हुई है. यह ऐसी सेवा है जो आपातकालीन परिस्थितियों में जरूरतमंद की हर तरह की मदद कराएगी. राजधानी Bhopal में डायल 112 सेवा की शुरुआत करते हुए Chief Minister मोहन यादव ने कहा कि समाज की व्यवस्थाओं में Police की अहम भूमिका है.
मोहन यादव ने कहा कि डायल 112 Police की तत्परता बढ़ाने की नई पहल है यह आपातकालीन नंबर सुरक्षित समाज के ईको सिस्टम का आधार बनेगा. यह नंबर प्रदेशवासियों के लिए Police की ओर से त्वरित प्रतिक्रिया का वादा और सहायता की जिम्मेदारी सिद्ध होगा. आज मिनिमम गवर्मेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस का दौर है, जिसमें डायल 112, वन नंबर फॉर ऑल सर्विसेज की महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. Police कंट्रोल रूम नई तकनीक से लैस हुए हैं. एफआरवी (फास्ट रिस्पांस व्हीकल) वाहनों को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया गया है.
Chief Minister यादव ने आगे कहा, ”मध्यप्रदेश के डायल 100 के मॉडल को उत्तर प्रदेश सहित दूसरे राज्यों ने अपनाया. डायल 100 ने अपनी सजगता और दक्षता से प्रदेश में 2 लाख 23 हजार बुजुर्ग, 19 लाख से अधिक महिलाओं, 1300 नवजातों की सुरक्षा और 23 हजार गुमशुदा बच्चों को परिवार से मिलाया है. यह मध्यप्रदेश Police के लिए बड़ी उपलब्धि है. आज लॉन्च हुई डायल 112 सेवा देश के विकास के साथ कदम से कदम मिलाएगी. डायल 112 सेवा नागरिकों को कई प्रकार की आपातकालीन परिस्थितियों में हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगी. राज्य Government ने इन वाहनों के लिए बजट बढ़ाकर 1500 करोड़ रूपए से अधिक किया है. राज्य Government के लिए प्रदेशवासियों की सुरक्षा सर्वोपरि है. मध्यप्रदेश Police सुरक्षा मानकों के पैमाने पर खरी उतरी है.”
Chief Minister यादव ने रिमोट का बटन दबाकर डॉयल 112 वाहन का लोकार्पण किया और जिलों में भेजे जाने वाले वाहनों को झंडी दिखाई. Chief Minister यादव ने कहा कि Police अपनी जान पर खेलकर संकट में लोगों की जान बचाती है. कोविड के दौर में भी Policeकर्मी नागरिकों की सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रथम पंक्ति में खड़े रहे. इस दौर में स्वास्थ्य और स्वच्छता कर्मियों द्वारा दी गई सेवाएं भी अविस्मरणीय हैं. Police जवानों और अधिकारियों ने कई चुनौतीपूर्ण अवसरों पर विश्वास कायम रखा है. अवैध और गैर-कानूनी गतिविधियों में लिप्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए Police को राज्य शासन से पूरी छूट मिली हुई है.
Police महानिदेशक (डीजीपी) कैलाश मकवाना ने कहा कि आज डायल 112 के लोकार्पण का ऐतिहासिक दिन है. मध्यप्रदेश स्थापना दिवस 2015 के अवसर पर राज्य में डायल 100 व्यवस्था लागू की गई थी और हमारे एक हजार डायल 100 वाहनों के माध्यम से लाखों नागरिकों की सहायता की गई. Chief Minister यादव ने डायल 112 वाहनों की संख्या में 200 वाहन बढ़वाए हैं. आज कुल 1200 फर्स्ट रेस्पॉन्स व्हीकल (एफआरवी) वाहनों का फ्लैग ऑफ हो रहा है. इनमें स्कॉर्पियो और बुलेरो नियो जैसी गाड़ियां शामिल हैं. डायल 112 को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ लॉन्च किया जा रहा है. Prime Minister Narendra Modi के विजन के अनुरूप मध्यप्रदेश Police ने इंटीग्रेटेड हेल्पलाइन नंबर 112 की शुरुआत की है, जिसे डायल करने पर नागरिकों को हर तरह की सहायता प्राप्त होगी.
–
एसएनपी/डीएससी