दमन, 14 मार्च . केंद्र शासित प्रदेश दमन में धुलेटी का त्यौहार धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया. इस मौके पर दमन के खूबसूरत समुद्र के किनारे पर बड़ी संख्या में पर्यटक होली का जश्न मनाने पहुंचे.
दमन अपने शानदार समुद्र तट के लिए पूरे देश में मशहूर है. हर साल धुलेटी के दौरान पर्यटकों से गुलजार हो जाता है. इस बार भी जंपोर बीच पर लोगों की भीड़ देखने को मिली.
धुलेटी के दिन समुद्र किनारे का नजारा बेहद रंगीन और खुशहाल रहा. परिवार और दोस्तों के साथ आए लोगों ने रंगों की मस्ती में डूबकर खूब मौज-मस्ती की. लोगों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाया और धुलेटी की शुभकामनाएं दीं. बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर कोई इस उत्सव में शामिल हुआ. रंगों की बौछार और हंसी-खुशी ने माहौल को और भी खास बना दिया.
इसके अलावा, पर्यटकों ने समुद्र तट पर बोटिंग, ऊंट सवारी और घुड़सवारी जैसी रोमांचक गतिविधियों का भी जमकर लुत्फ उठाया. इन गतिविधियों ने त्यौहार की खुशी को दोगुना कर दिया. समुद्र की लहरों के बीच रंगों का खेल और मनोरंजन का यह अनोखा संगम पर्यटकों के लिए यादगार बन गया. कई लोग अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने और समुद्र तट की सैर करने भी आए.
दमन का समुद्री किनारा इस दिन रंगों से सराबोर हो उठा. हर तरफ सिर्फ मस्ती, हंसी और उत्साह का माहौल दिखाई दिया. पर्यटकों के लिए यह त्यौहार न केवल होली मनाने का मौका था, बल्कि दमन की प्राकृतिक सुंदरता को करीब से देखने का भी अवसर बन गया. स्थानीय लोग और पर्यटक, दोनों ने मिलकर इस पर्व को खास बनाया.
धुलेटी के इस उत्सव ने दमन को एक बार फिर पर्यटकों के बीच लोकप्रिय बना दिया. समुद्र तट पर रंगों और खुशियों का यह नजारा हर किसी के लिए यादगार रहा. दमन का यह रंगीन माहौल आने वाले दिनों तक लोगों के जेहन में बना रहेगा.
–
एसएचके/