धुले, 23 दिसंबर . महाराष्ट्र के धुले से चार बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है. धुले जिले के विधायक अनूप अग्रवाल ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई समय की आवश्यकता थी और एसपी धुले की यह कार्रवाई बहुत सराहनीय है.
अनूप अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने चुनाव से पहले ही एसपी को जानकारी दी थी कि किस प्रकार जिले के विभिन्न इलाकों में बांग्लादेशी और रोहिंग्या लोग अवैध रूप से निवास कर रहे हैं. विधायक ने यह भी बताया कि उन्होंने कलेक्टर से भी इस मामले में अनुरोध किया था और जानकारी दी थी कि धुले शहर में लगभग 40,000 मतदान कार्ड पर कुछ विशिष्ट समाज के लोग, जिनके आधार कार्ड और राशन कार्ड भी फर्जी तरीके से बने हुए हैं, उनकी मौजूदगी है.
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पहले ही घोषणा की थी कि जो भी बांग्लादेशी और अन्य अवैध घुसपैठिए राज्य में रह रहे हैं, उन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. इस दिशा में आज हुई कार्रवाई को उन्होंने उचित और स्वागत योग्य बताया. अनूप अग्रवाल ने कहा कि एसपी ने इस मामले में प्रभावी कदम उठाए हैं और आज चार बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया है, जो अवैध रूप से यहां रह रहे थे. इस कार्रवाई के लिए उन्होंने एसपी को बधाई दी और इस तरह के कदमों की और सराहना की.
अनूप अग्रवाल ने आगे बताया कि पकड़े गए चार बांग्लादेशी नागरिकों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. हालांकि, इन चारों को यहां लाने वाले दो अन्य व्यक्ति फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है. विधायक ने कहा कि पुलिस द्वारा उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं और जल्द ही मामले की पूरी जानकारी सामने आएगी.
अनूप अग्रवाल ने इस कार्रवाई को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा बताया और कहा कि घुसपैठिए देश के लिए खतरा हो सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यह देश को आतंकवादी गतिविधियों की ओर ले जाने की कोशिश हो सकती है, जिसे सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए. उन्होंने इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से और कठोर कदम उठाने की अपील की.
–
पीएसके/