धुबरी गोमांस कांड: रातोंरात 38 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, सीएम हिमंता ने दी जानकारी

गुवाहाटी, 14 जून . असम के मुस्लिम बहुल धुबरी में हनुमान मंदिर को अपवित्र करने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. Police ने जबरदस्त एक्शन लेते हुए 38 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. राज्य के Chief Minister हिमंता बिस्वा सरमा ने Saturday सुबह खुद इसकी जानकारी दी.

Chief Minister हिमंता बिस्वा सरमा ने social media साइट “एक्स” पोस्ट में लिखा, “धुबरी गोमांस कांड में रात भर में 38 लोग गिरफ्तार.”

धुबरी में बकरीद के अगले दिन कुछ लोगों ने कथित तौर पर हनुमान मंदिर के सामने गो मांस रखा था. इसके बाद दोनों समुदायों के लोगों ने बैठक की, शांति समिति ने भी चर्चा की और मामला सुलझ गया. हालांकि अगले दिन परिसर में ये फिर दोहराया गया, जिससे धुबरी में तनाव की स्थिति पैदा हुई. अशांति फैलाने के लिए कथित तौर पर पथराव किया गया. धुबरी को बांग्लादेश का हिस्सा बताने वाले पोस्टर भी चिपकाए गए थे.

इस घटना के बाद असम के Chief Minister हिमंता बिस्वा सरमा ने शूट एंड साइट का ऑर्डर दिया था. Chief Minister ने धुबरी जिले में सांप्रदायिक शांति और सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के लिए “देखते ही गोली मारने” का आदेश जारी किया. Friday को धुबरी का दौरा करने वाले हिमंता ने कहा, “मैंने Police को निर्देश दिया है कि धुबरी जिले में सांप्रदायिक शांति और सद्भाव को बनाए रखने में कोई भी गड़बड़ी पैदा करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. अगर जरूरत पड़ी तो Police यहां शांतिपूर्ण स्थिति बनाए रखने के लिए उपद्रवियों के खिलाफ रात में ‘देखते ही गोली मारने’ के आदेश का पालन करेगी.”

उन्होंने ये भी कहा, “पिछले हफ्ते से धुबरी में कानून-व्यवस्था की स्थिति चुनौतीपूर्ण रही है. हम जिले में कानून और व्यवस्था को लागू करने और सभी सांप्रदायिक ताकतों को हराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.”

डीसीएच/केआर