चेन्नई, 13 अक्टूबर . साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार चियान विक्रम के बेटे ध्रुव विक्रम बहुत जल्द फिल्म ‘बाइसन कालामादान’ में लीड रोल प्ले करते दिखाई देंगे. इसमें वह एक कबड्डी खिलाड़ी का रोल प्ले करते दिखाई देंगे.
उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि इस फिल्म में जब भी कोई चुनौतीपूर्ण सीन करना होता था तो वह अपने पिता से प्रेरणा लेते थे.
फिल्म के प्री-रिलीज कार्यक्रम में बोलते हुए Actor ध्रुव ने कहा, “जब भी मैं कोई चुनौतीपूर्ण या मुश्किल दृश्य करता हूं या कोई गंभीर दृश्य होता है, तो चियान (विक्रम) मेरे दिलो-दिमाग में होते हैं. मैं खुद से कहता हूं कि ‘जब वह इतना कुछ करते हैं, तो क्या हम थोड़ा और जोर नहीं लगा सकते?’ मेरे दिमाग में बार-बार यही चलता है. मुझे नहीं पता कि मैं उनके जैसा बन पाऊंगा या नहीं, लेकिन मैं इस सम्मान का हकदार बनने के लिए हर संभव प्रयास करने को तैयार हूं. चियान, हर चीज के लिए शुक्रिया.”
इस फिल्म को मशहूर निर्देशक मारी सेल्वराज डायरेक्ट कर रहे हैं. उन्होंने इस फिल्म में खुद को कास्ट करने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, “मैं अपनी निर्देशक मारी सेल्वराज का कितना भी शुक्रिया अदा करूं कम है. उन्होंने मुझे ऐसा मंच और इतने बेहतरीन कलाकारों के साथ अभिनय करने का मौका दिया, इसके लिए मैं सदा उनका आभारी रहूंगा. कुछ लोग कहते हैं कि मैंने सर के लिए दो-तीन साल इंतजार किया. मैं तो उनके लिए 20-30 साल भी इंतजार कर सकता था. लोग कहते हैं कि मैंने इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है. लेकिन मेरा मानना है कि अगर मारी सर ने इस फिल्म में अभिनय किया होता, तो यह और भी बेहतर होती. Actor होने के नाते, अगर हम उनकी कही हुई बातों का 10 प्रतिशत भी कर पाते हैं, तो सीन अच्छा बन जाता है. मैं हमेशा उनके “टेक ओके” या “सुपरडा” कहने के लिए तरसता रहूंगा. बहुत-बहुत धन्यवाद सर.”
ध्रुव ने फिल्म में उनके साथ काम करने वाले सभी कबड्डी खिलाड़ियों और कोच को भी धन्यवाद कहा.
बता दें कि ‘बाइसन कालामादान’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा है. इसमें ध्रुव, अनुपमा परमेश्वरन और राजिशा विजयन के साथ एक कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्म इसी साल 17 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
–
जेपी/एएस