रांची, 25 फरवरी . भारत और इंग्लैंड के बीच रांची टेस्ट का आज तीसरा दिन है. भारतीय टीम की पहली पारी 307 रन पर खत्म हो गई है. लंच से ठीक पहले भारत ने अपना आखिरी विकेट ध्रुव जुरेल के रूप में खोया, जिन्होंने 90 रनों की अहम पारी खेली. इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 46 रनों की लीड मिली.
सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही इंग्लैंड ने रांची टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत रखी है. पहले दो दिन इंग्लैंड फ्रंटफुट पर रही. यहां से टीम इंडिया को मैच में अपनी पकड़ बनानी है, तो गेंदबाजों को दमखम दिखाना होगा.
भारत की पहली पारी में ध्रुव जुरेल ने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक जड़ा. ध्रुव ने अपनी 90 रन की पारी में 147 गेंदों का सामना किया. उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के भी जड़े.
ध्रुव जुरेल (90 रन) और फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल (73 रन) की बदौलत टीम इंडिया ने 307 रन स्कोर बोर्ड पर जोड़े.
इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने पांच विकेट लिए. जबकि टॉम हार्टले को 3 और एंडरसन को 2 विकेट मिला.
–
एएमजे/