फाइटर हेलीकॉप्टर और जवानों की पेंटिंग से सजी धोनी की पसंदीदा एसयूवी ‘हमर’, वायरल हो रहे वीडियो

रांची, 14 जुलाई . रांची की सड़कों पर अगर आपको सेना के पराक्रम की झलक दिखाती कोई एसयूवी गरजती नजर आ जाए, तो समझ लीजिए, यह ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धोनी की पसंदीदा हमर एच-टू है.

अमेरिकी ऑटोमोबाइल ब्रांड जनरल मोटर्स की इस दमदार एसयूवी को धोनी ने वर्ष 2009 में खरीदा था. 15 साल बाद अब उन्होंने इसे नया लुक देकर सेना के रंग में रंग दिया है. नई लुक वाली इस हमर के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. धोनी की हमर पर अब फाइटर हेलीकॉप्टर, टैंकर, प्लेन और मोर्चे पर अलर्ट खड़े भारतीय जवानों की पेंटिंग नजर आती है. इसे रांची स्थित एक कार डिटेलिंग स्टूडियो ने तैयार किया है.

स्टूडियो के फाउंडर अच्युत किशोर ने बताया कि धोनी ने इस हमर को सेना की थीम पर डिजाइन करने का टास्क दिया था, जिसे सफलतापूर्वक पूरा कर गाड़ी को नया अंदाज दिया गया है.

धोनी का सेना से जुड़ाव हमेशा खास रहा है. 2011 में उन्हें टेरेटोरियल आर्मी में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि दी गई थी. उन्होंने पैरा फोर्सेस और पैराशूट जंपिंग का प्रशिक्षण भी लिया है. धोनी अक्सर जवानों के बीच जाकर समय बिताते हैं और उनका हौसला बढ़ाते रहते हैं. 2019 वर्ल्ड कप के दौरान भी उन्होंने विकेटकीपिंग ग्लव्स पर ‘बलिदान बैज’ लगाकर मैदान पर सेना के पराक्रम के प्रति सम्मान प्रदर्शित किया था.

गाड़ियों और बाइक्स के शौकीन धोनी के गैराज में कई लग्जरी गाड़ियां मौजूद हैं. उनके पास जीप ग्रैंड चिरोकी ट्रैकहॉक, मर्सिडीज बेंज जी 63 एएमजी, निशान जोंगा जैसी दमदार गाड़ियां और सुपरबाइक्स का कलेक्शन है. धोनी की हमर एच-टू इस कलेक्शन की शान मानी जाती है, जो अब अपने नए फौजी लुक में रांची की सड़कों पर आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. हाल ही में धोनी फ्रांसीसी ऑटोमोबाइल निर्माता सिट्रोन की ब्रांड न्यू ‘बेसाल्ट डार्क एडिशन’ एसयूवी चलाते हुए भी रांची में नजर आए थे.

गौरतलब है कि धोनी सिट्रोन के ब्रांड एंबेसडर भी हैं. कंपनी ने अप्रैल में ही अपने डार्क एडिशन लाइनअप को लॉन्च किया है और धोनी को इसके ब्लैक एडिशन में ड्राइव करते हुए देखा गया. माना जा रहा है कि यह धोनी की कार कलेक्शन में शामिल उनकी सबसे नई गाड़ी है.

एसएनसी/एएस