Bhopal , 19 सितंबर . बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के गोशाला बनाने की मांग का भाजपा नेता रामेश्वर शर्मा ने स्वागत किया.
उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि ऐसा करके धीरेंद्र शास्त्री लोगों के बीच में सामाजिक चेतना जगाने का काम कर रहे हैं. वे लोगों को सनातन धर्म के प्रति जागरूक कर रहे हैं. आज की तारीख में हम अपने सनातन धर्म के सिद्धांतों को लेकर पूरी तरह से उदासीन हो चुके हैं. ऐसी स्थिति में अगर धीरेंद्र शास्त्री लोगों को इस दिशा में जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं, तो निश्चित तौर पर हमें उनका स्वागत करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से हम अपने बुजुर्ग माता-पिता को घर में संभालकर रखते हैं और उनकी देखभाल करते हैं, ठीक उसी तरह से हमें गौ-माता की भी देखभाल करनी चाहिए. हमें व्यक्तिगत तौर पर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए. अगर उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत हो, तो उसे फौरन दूर करने की दिशा में हमें कदम आगे बढ़ाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि अगर इस धरती पर कान्हा का जन्म हुआ है, तो वो गौ-माता के आह्वान पर ही हुआ है. जिसे कान्हा ने अपने साथ 12 साल तक साथ रखा, जिस गौ-माता के साथ कान्हा ने अपने जीवन की सभी लीलाएं की हों, ऐसी स्थिति में हम सभी का यह मौलिक कर्तव्य बनता है कि हम लोग गौ-माता की चिंता करें.
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने हिंदुस्तान के लोगों से अपील की कि वे सभी आगे आकर गौ माता का सम्मान करें और अपनी तरफ से यह सुनिश्चित करें कि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो. यह बहुत दुख की बात है कि आज की तारीख में बड़ी संख्या में गौ माता दुर्दशा में रह रही हैं. ऐसे में उन्हें दुर्दशा से बचाने के लिए सभी हिंदुस्तान के लोगों को एकसाथ आना होगा और उनकी समस्याओं के बारे में व्यक्तिगत तौर पर विचार करना होगा.
भाजपा विधायक ने कहा कि अगर संभव हो, तो लोग गौ-माता को अपने घरों में रखें और यह सुनिश्चित करें कि उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो. वहीं, Government की तरफ से गौ माता को विषम परिस्थितियों से बचाने के लिए गौशालाएं चलाई जा रही हैं और आगे चलकर इस दिशा में और ज्यादा विस्तार दिया जाएगा. इस संबंध में पूरा खाका तैयार किया जाएगा. लेकिन, मैं समझता हूं कि सिर्फ Government की ओर से संचालित की जा रही गौशालाएं ही इस दिशा में पर्याप्त नहीं है, मैं समझता हूं कि अब आम लोगों को भी इसके लिए आगे आना होगा. निश्चित तौर पर अगर लोग ऐसा करेंगे, तो उन्हें गौ-माता का आशीर्वाद प्राप्त होगा और उनके जीवन में सुख और समृद्धि आएगी.
–
एसएचके/डीएसी