भिवंडी, 14 अप्रैल . महाराष्ट्र के भिवंडी के हाईवे के पास श्री बागेश्वर बालाजी सनातन मठ का सोमवार को लोकार्पण हुआ. इस दौरान बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बंगाल में हुई हिंसा के बाद हिंदू परिवारों के पलायन पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
ममता बनर्जी के नेतृत्व वाले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) शासित पश्चिम बंगाल में वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर हो रहे हिंसक प्रदर्शन पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “यह देश का दुर्भाग्य है कि वहां से हिंदुओं का पलायन हो रहा है. इस डरपोक स्थिति के कारण आज हिंदू अपने-अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर हैं. आज बंगाल में हो रहा है, कल महाराष्ट्र और परसों मध्य प्रदेश में होगा.”
उन्होंने आगे कहा, “एक विशेष समुदाय के लोग हिंदुओं को डराने के लिए इस तरह के कार्य वहां की सरकार के संरक्षण में हो रहे हैं, जो बहुत ही निंदनीय है. सभी हिंदुओं से हम कहेंगे कि सिर्फ एक बागेश्वर बाबा से हिंदू राष्ट्र नहीं बनना और न ही बचना है, बल्कि घर-घर बागेश्वर बाबा की जरूरत है.”
हिंदू गांव बसाने के सवाल पर उन्होंने कहा, “‘हिंदू गांव’ से तात्पर्य है, हिंदुस्तान में रहने वाला हर व्यक्ति हिंदू है. अगर कोई अपने आप को हिंदुस्तानी नहीं माने तो हम उसे एंट्री नहीं देंगे.”
बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, “बागेश्वर महाराज की सनातन मठ की स्थापना से, महाराष्ट्र के सभी बागेश्वर महाराज भक्त, मुंबई के वे सभी भक्त जो सामान्य परिवार से हैं, जो मध्य प्रदेश बागेश्वर धाम नहीं पहुंच सकते, उनके जीवन में यह व्यवस्था एक नया बदलाव लाएगी. अब कम खर्च में बहुत सहज और सरल तरीके से अब महाराष्ट्र में पूर्ण चर्चा होगी. महाराष्ट्र के लोगों को बहुत नजदीक में बागेश्वर महाराज जी का आशीर्वाद मिलेगा. यह शीघ्र ही व्यापक रूप से आस्था का केंद्र होगा, सनातन संस्कृति का केंद्र होगा.”
उन्होंने आगे कहा, “छत्रपति शिवाजी महाराज के ‘हिंदवी स्वराज्य’ की स्थापना का संकल्प होगा. यह भिवंडी के इसी सनातन मठ से शुरू होगा. बालाजी में हमारी निष्ठा है, इसलिए ऐसा भरोसा है. उसी भाव को लेकर, यहां पर आज 14 तारीख को, जगत गुरु महाराज बद्रीनाथ की बालक योगेश्वर महाराज, महंत राजू दास एवं सभी संतों के सान्निध्य में सभी बागेश्वर महाराज के अनुयायी पहुंच रहे हैं. आज प्राण-प्रतिष्ठा समारोह निर्विघ्न सम्पन्न हुआ है.”
–
एससीएच/डीएससी