धर्मेंद्र प्रधान ने किया यूपी सरकार का अभिनंदन, सीएम योगी ने महाकुंभ को बताया सनातन संस्कृति का भव्य उत्सव

महाकुंभ नगर, 16 फरवरी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को प्रयागराज के पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई. उन्होंने महाकुंभ 2025 में शामिल होने को सौभाग्य बताया. उन्होंने कहा कि हमें सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि महाकुंभ 2025 में भाग लेने का अवसर मिला. हम यहां आकर बेहद खुश हैं.

त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने के बाद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने अकाउंट से तस्वीरें भी शेयर की. उन्होंने लिखा, ”महाकुंभ, सनातन सभ्यता, संस्कृति, दर्शन और हमारी शाश्वत परंपराओं की जीवन्तता का प्रमाण है. मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती की दिव्य धाराओं के संगम में सपरिवार आस्था की डुबकी लगाना मेरा असीम सौभाग्य है. एकता के महाकुंभ में अमृत स्नान मेरे लिए एक अविस्मरणीय अनुभूति है. मां गंगा सभी का कल्याण करें, यही कामना है. हर हर गंगे.”

एक अन्य पोस्ट में धमेंद्र प्रधान ने लिखा, ”144 वर्षों के बाद महाकुंभ का यह अलौकिक संगम, जहां संतो, महात्माओं और श्रद्धालुओं का सागर उमड़ता है, धर्म और आस्था का सबसे भव्य उत्सव है. महाकुंभ केवल एक पर्व नहीं, बल्कि भारत की हजारों वर्षों पुरानी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक चेतना की जीवंत ज्योति है. यह वह दिव्य अवसर है, जब संपूर्ण विश्व सनातन संस्कृति की भव्यता और श्रद्धा की अनूठी शक्ति का अनुभव कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में इस महायोजना को भव्य, निर्मल और सुव्यवस्थित रूप से साकार करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार का हृदय से अभिनंदन करता हूं.”

सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्री के एक्स पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा, ”शुभेच्छाओं हेतु आपका हार्दिक आभार! महाकुंभ सनातन संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का भव्य उत्सव और भारत की आध्यात्मिक चेतना का दर्पण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में महाकुंभ-2025, प्रयागराज को दिव्य एवं भव्य बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने व्यापक स्तर पर कार्य किए हैं. प्रत्येक श्रद्धालु को सुरक्षा, सुगमता, सुव्यवस्था एवं सुविधा की अनुभूति हो, इस हेतु हम कृत-संकल्पित हैं. हर-हर गंगे.”

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रीगण भी उपस्थित रहे. प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री राकेश सचान, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय तथा परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने भी त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया. मंत्रियों ने मां गंगा का विधिवत पूजन कर राष्ट्र और जनकल्याण की कामना की.

एसके/एएस