भोपाल, 20 मार्च . मध्य प्रदेश में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. इस दौरान कांग्रेस द्वारा लगातार सरकार पर हमले बोले जा रहे हैं. कांग्रेस ने सरकार पर कुंभकरण की नींद में होने का आरोप लगाया है. वहीं, पर्यटन राज्यमंत्री धर्मेंद्र लोधी ने विपक्ष के आरोपों पर कहा कि विपक्ष को तो जनता आईना दिखा रही है.
राज्य विधानसभा के बजट सत्र के दौरान गुरुवार को कांग्रेस ने सरकार पर जनता की समस्याओं और घोटालों पर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाते हुए विधानसभा से वॉकआउट किया.
इस पर पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने कहा कि सरकार कुंभकरण नींद में नहीं सो रही है, वास्तव में विपक्ष के लोग कुंभकरण नींद में सो रहे हैं. उन्हें पता ही नहीं चल रहा है कि हो क्या रहा है. बजट अच्छा आया है. सबको साथ लेकर चलने वाला बजट आया, जो विपक्ष को पच नहीं रहा है.
उन्होंने विपक्ष के हमलों और हंगामे पर तंज कसा और कहा कि विपक्ष को जनता लगातार आईना दिखाने का काम कर रही है. विपक्ष को अपना चिंतन-मनन करना चाहिए, अगर विपक्षी दलों के नेता चिंतन-मनन करेंगे तो निश्चित रूप से उनका भला होगा.
वर्ष 2028 में उज्जैन में सिंहस्थ होने वाला है. इससे पहले कई स्थायी संरचनाएं बनाए जाने की बात चल रही है. इस पर भाजपा विधायक चिंतामणि मालवीय ने भी सवाल उठाए हैं.
उन्होंने कहा कि हर 12 साल में सिंहस्थ होता है इसलिए कई संरचनाएं स्थायी बनाई जानी हैं क्योंकि बार-बार निर्माण कार्य कराने पड़ते हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव लगातार विकास कार्य कर रहे हैं. सिंहस्थ में अस्थायी संरचनाएं होती हैं. उसके स्थान पर स्थायी संरचनाएं बनाई जाएं.
पर्यटन मंत्री ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा यही है कि बार-बार निर्माण होने से बार-बार पैसा खर्च होता है और स्थायी संरचना बनने से वह खर्च होने से बच जाएगा. एक स्थायी कार्य मिलने के कारण विकास भी हो पाएगा. विपक्ष जमीन अधिग्रहण का भ्रम फैला रहा है. जहां तक विधायक की बात है तो उन्हें हकीकत बताएंगे. अगर उन्हें कोई भ्रम है तो उसे भी दूर करेंगे.
–
एसएनपी/एबीएम