मुंबई, 14 दिसंबर . ‘राज साहब’ को उनकी 100 वीं जयंती पर याद कर ‘हीमैन’ धर्मेंद्र भावुक हो गए. पुरानी तस्वीर साझा की, शुभकामनाएं दीं और दिल छूने वाली बात कह दी!
सोशल मीडिया पर अक्सर सक्रिय रहने वाले अभिनेता धर्मेंद्र ने राज कपूर को दिल से याद किया. इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर साझा कर कैप्शन में लिखा, “प्रिय राज साहब, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. हम आपको बहुत याद करते हैं! आपको हमेशा प्यार और सम्मान के साथ याद किया जाएगा.“
साझा की गई ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में धर्मेंद्र और राज कपूर एक-दूजे को गले लगाते और मुस्कुराते दिख रहे हैं.
अभिनेता धर्मेंद्र और राज कपूर की जोड़ी ‘मेरा नाम जोकर’ में काम कर चुकी है. राज कपूर निर्देशित फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ में धर्मेंद्र ने एक छोटा सा किरदार निभाया था, जिसमें उनकी भूमिका का नाम ‘महेंद्र कुमार’ था.
इस फिल्म से जुड़ने का एक दिलचस्प किस्सा भी दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने बरसों पहले बताया था. 2018 की एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने लिखा था, “मैं राज साहब की स्टूडियो में एक फिल्म की शूटिंग कर रहा था. अचानक उनसे मेरी मुलाकात हो गई और मैं बेसाख्ता पूछ बैठा राज जी, मुझे ‘मेरा नाम जोकर’ में रोल (काम) मिल सकता है. इसके बाद राज जी ने मुझे सीने से लगा लिया और फिल्म में मुझे प्यारा सा रोल मिल गया.“
‘मेरा नाम जोकर’ 1970 में रिलीज हुई थी, जिसके निर्देशन के साथ ही निर्माण भी राज कपूर ने ही किया था. कई सितारों से सजी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई. राज कपूर को इस मेगा बजट फिल्म से काफी उम्मीद थी लेकिन वो दर्शकों पर छाप नहीं छोड़ पाई और फ्लॉप साबित हुई.
फिल्म में मुख्य भूमिका में राज कपूर थे, जिनके किरदार का नाम ‘राजू’ रहता है.राज कपूर के साथ मनोज कुमार, सिमी गरेवाल, ऋषि कपूर, धर्मेन्द्र, दारा सिंह, रशियन एक्ट्रेस सेनिया रेबेंकीना, पद्मिनी, राजेन्द्र कुमार और अचला सचदेव भी अहम भूमिकाओं में थे.
–
एमटी/केआर