Tuesday , 26 September 2023

धनबाद बम विस्फोट कांड की आरोपी गुड़िया देवी गिरफ्तार, ब्लास्ट में छह लोग हुए थे घायल

रांची, 15 सितंबर . धनबाद जिले के तोपचांची में बम विस्फोट कांड की एक मुख्य आरोपी गुड़िया देवी को पुलिस ने रामगढ़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. जनवरी में बाजार में हुए बम विस्फोट में छह लोग घायल हुए थे, जिसमें एक महिला की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

विस्फोट कांड की साजिश में शामिल महिला रामगढ़ में छिपकर रह रही थी. विस्फोट की घटना 8 जनवरी को उस वक्त हुई थी, जब एक बाइक में रखा गया डेटोनेटर ब्लास्ट कर गया था.

इससे पूरे तोपचांची बाजार में अफरा-तफरी मच गई थी. जांच के दौरान पुलिस ने विस्फोट में घायल पिंटू वर्णवाल के घर छापेमारी की तो वहां से विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले वाले जिलेटिन का जखीरा बरामद किया गया था.

रांची जगुआर एसटीएफ की टीम ने आरोपी के घर से बरामद 264 पीस पावर जिलेटिन को जंगल में ले जाकर डिफ्यूज किया था. जांच में जानकारी मिली थी कि पिंटू वर्णवाल और उसकी पत्नी गुड़िया देवी अवैध तरीके से विस्फोटकों का कारोबार करते थे.

घटना के बाद से गुड़िया देवी फरार चल रही थी. शुक्रवार को रामगढ़ शहरी क्षेत्र में छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

एसएनसी

Check Also

फरीदाबाद में ग्यारहवीं कक्षा के दो छात्रों के शव पेड़ से लटके मिले, जांच शुरू

फरीदाबाद, 25 सितंबर . फरीदाबाद के अरावली से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. …