धनंजय मुंडे का इस्तीफा पर्याप्त नहीं, देशमुख हत्याकांड के आरोपियों को म‍िले फांसी : वर्षा गायकवाड

मुंबई, 4 मार्च . सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के बाद सवालों के घेरे में फंसे महाराष्ट्र सरकार के मंत्री धनंजय मुंडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है. मुंडे के इस्तीफे के बाद कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड ने अपनी राय व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि धनंजय मुंडे का इस्तीफा पर्याप्त नहीं है, हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को मौत की सजा होनी चाहिए.

कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड ने मंगलवार को एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि आखिरकार धनंजय मुंडे को इस्तीफा देना ही पड़ा. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हुई, वह बेहद दिल दहला देने वाली थी और इसने कई सवाल खड़े कर दिए कि जिस बेरहमी से यह हत्या की गई, वह पूरी तरह सुनियोजित थी. चाहे संसद के अंदर हो या बाहर, बीड की जनता हो या महाराष्ट्र के लोग, सभी ने इसके खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की. संतोष देशमुख के लिए न्याय की मांग उठाई गई और आज उन्हें न्याय मिलने की शुरुआत हो गई है. लेकिन, अभी यह लड़ाई खत्म नहीं हुई है. जब तक अपराधी पकड़े नहीं जाते और उन्हें फांसी की सजा नहीं मिलती, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा.

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में आज डबल इंजन की सरकार है. धनंजय मुंडे का इस्तीफा तो हो गया, लेकिन माणिक कोकाटे का इस्तीफा कब होगा? उनके खिलाफ भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं. महाराष्ट्र सरकार ने अपनी नैतिकता खो दी है. अगर आप महाराष्ट्र को देखें, तो महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं और समग्र रूप से अत्याचार के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. डबल इंजन सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है.

गायकवाड ने आगे कहा कि धनंजय मुंडे के इस्तीफे से एक शुरुआत हुई है, लेकिन भ्रष्टाचार पूरे मंत्रालय तक फैल चुका है. ओएसडी की नियुक्तियों में भी भ्रष्टाचार हो रहा है. जब तक यह सरकार जमीन से सुधार नहीं करती, तब तक हमें सबको मिलकर यह लड़ाई लड़नी होगी. आज संतोष देशमुख को थोड़ा न्याय मिला है, लेकिन जब तक उन्हें पूर्ण न्याय नहीं मिल जाता, तब तक यह संघर्ष चलता रहेगा.

पीएसके/