धामी, मेघवाल व विजयवर्गीय ने दिल्ली में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में किया प्रचार

नई दिल्ली, 17 मई . उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार को दिल्ली में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार किया.

उत्तराखंड सीएम धामी ने दक्षिण दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी के समर्थन में आयोजित रैली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता कांग्रेस और इंडी गठबंधन की राजनीति के पीछे छुपी विभाजनकारी एवं तुष्टिकरण की नीतियां समझ चुकी है. लोग परिवारवादी और भ्रष्टाचारी पार्टियों को नकारते हुए 400 से अधिक सीटों पर जिताकर फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने जा रहे हैं.

धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ा है. आज हर क्षेत्र में विकास हुआ है. दुनिया की बड़ी कंपनियां भारत में आना चाहती हैं. इससे भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है. भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं. देश में सीएए कानून लागू कर दिया गया है. कश्मीर से धारा 370 का खात्मा हो गया है. तीन तलाक को समाप्त कर दिया गया है. भगवान श्री राम का अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है. उन्होंने कहा, उत्तराखंड में सबसे पहले समान नागरिक संहिता किया गया है. समान नागरिक संहिता की गंगोत्री देवभूमि से पूरे देश में जायेगी.

उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और आप पार्टी का गठबंधन देश को फिर से भ्रष्टाचार की खाई में धकेलना चाहता है. कांग्रेस के दिखाए भ्रष्टाचार और घोटाले के रास्ते पर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार चल रही है. अरविंद केजरीवाल ने 500 स्कूल खोलने की बात की थी, लेकिन उन्होंने स्कूल की जगह स्कूल के आसपास शराब के ठेके खोल दिए और उसी शराब घोटाले में वो जेल गए हैं. इनके काले कारनामे इतने बड़े हैं कि पार्टी के सभी बड़े नेता जेल की चक्की पीस चुके हैं और आम आदमी पार्टी देश विरोधी लोगो का समर्थन करती है. धामी ने उत्तर पूर्व दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी के समर्थन में भी चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

वहीं केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने दिल्ली भाजपा की लीगल सेल द्वारा प्रदेश कार्यालय में आयोजित वकीलों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अधिवक्ता देश की केवल न्याय व्यवस्था के ही प्रहरी नहीं हैंं, बल्कि वे लोकतंत्र की रक्षा में भी बड़ा योगदान देते हैं. उन्होंने कहा कि यह खेद का विषय है कि आज देश में एक ठगबंधन बना कर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास हो रहा है, ऐसे में सुशिक्षित अधिवक्ता समाज का दायित्व है कि वे लोगों के बीच जनजागरण करके लोगों को गुमराह होने से बचाएं. मेघवाल ने अधिवक्ताओं से नवभारत के निर्माण के लिए भाजपा को समर्थन देने का आग्रह भी किया.

अधिवक्ता बैठक में दिल्ली के विभिन्न न्यायालय परिसरों से जुड़े लगभग 1000 अधिवक्ता उपस्थित हुए. पार्टी ने दावा किया कि दिल्ली के छह प्रतिष्ठित वकीलों ने सैकड़ों अन्य वकीलों के साथ लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा का समर्थन करने की घोषणा की है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया और दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने भी बैठक को संबोधित किया.

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने चांदनी चौक से भाजपा उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल के समर्थन में वजीरपुर इलाके में आयोजित महिला सम्मेलन को संबोधित किया. विजयवर्गीय ने कहा कि पूरी दुनिया मे भारत एक मात्र ऐसा देश है, जहां महिलाओं को देवी का दर्जा दिया जाता है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की एक करोड़ महिलाएं आज लखपति दीदी बन गई हैं और चुनाव जीतने के बाद भाजपा ने तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है.

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सरकार ने देश भर में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले चार करोड़ परिवारों को घर दिया है, इनमें से तीन करोड़ मकान महिलाओं के नाम आवंटित हुए हैं. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण और उत्थान के लिए कितनी गंभीर है. विजयवर्गीय ने कहा, दूसरी तरफ दिल्ली के मुखिया के घर उन्ही की पार्टी की एक वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद के साथ हुई बदसलूकी ये साफ जाहिर करती है कि महिला उनके घर पर ही सुरक्षित नहीं है, अब फैसला मतदाताओं को करना है और अबकी बार एनडीए को 400 पार करना है.

एसटीपी/