![]()
रुद्रपुर, 19 जुलाई . उत्तराखंड Government ने एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग होने का उत्सव मनाया. Saturday को रुद्रपुर में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उपस्थित थे. प्रदेश के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने पंतनगर एयरपोर्ट पर गृह मंत्री का स्वागत किया.
कार्यक्रम के दौरान 1,350 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण करने के बाद अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि “जब भी मैं उत्तराखंड आता हूं, एक नई ऊर्जा लेकर लौटता हूं. 2023 में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हुई थी, तो सीएम पीएस धामी ने एक चिट पर लिखा था कि 3.56 लाख करोड़ रुपये के एमओयू आए हैं. उस समय मैंने कहा था एमओयू लाना कोई बहादुरी नहीं, असल बहादुरी उन्हें जमीन पर उतारना है. आज, मैं Chief Minister और उनके सहयोगियों को धन्यवाद देना चाहता हूं. 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश जमीनी हकीकत बन गया है. पहाड़ी राज्य में निवेश लाना मुश्किल है. लेकिन, राज्य Government ने यह कार्य कर दिखाया है.”
इस अवसर पर Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “आज का दिन उत्तराखंड की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण अध्याय के रूप में अंकित हो गया है. हम उत्तराखंड वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन का तीसरा ग्राउंडिंग समारोह आयोजित कर रहे हैं.”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि देश में आतंकवाद और नक्सलवाद सिर उठाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा. सहकारिता के क्षेत्र में भी नए मानक स्थापित किए हैं.
इस कार्यक्रम में मौजूद योग गुरु रामदेव ने स्वास्थ्य के प्रति अमित शाह की जागरूकता की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री आज देश में स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से एक रोल मॉडल हैं. उन्होंने 40 किलो वजन घटाया है. मेरी उनसे लगातार बातचीत होती है. शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, अर्थव्यवस्था, चिकित्सा जैसे विषयों पर उनका नजरिया व्यापक है.
रामदेव ने कहा कि भारतीय शिक्षा बोर्ड के गठन और उसका संचालन कैसे किया जाए, इसमें अमित शाह की अहम भूमिका रही है. उत्तराखंड पर उनका विशेष ध्यान रहता है और इसके लिए मैं पूरे राज्य की तरफ से उनको आभार व्यक्त करता हूं.
यूपीईएस के अध्यक्ष डॉ सुनील राय ने अमित शाह की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह सरदार वल्लभ भाई पटेल के बाद आप देश के दूसरे लौह पुरुष हैं. आप दृढ़ संकल्प के साथ हर कार्य को पूरा करते हैं.
–
पीएके/एएस