देहरादून, 14 फरवरी . उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 15 प्रस्तावों पर मुहर लगी. बजट सत्र को गैरसैंण की जगह देहरादून में करने का फैसला लिया गया.
प्रदेश में लागू आबकारी नीति के लक्ष्य को 10 प्रतिशत बढ़ाकर 4,400 रुपए किया गया. आयुष एवं आयुष शिक्षा के अंदर 82 पदों को स्वीकृत किया गया है. उत्तराखंडी भाषा संस्थान एवं अकादमी में 41 पद स्वीकृत करने के साथ ही चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षण के ढांचे को पुनर्गठित किया गया है, जिसमें 161 पदों को स्वीकृति मिली है.
नियोजन विभाग की नीति में संगठनात्मक ढांचे मे संशोधन करने के साथ शिक्षा विभाग में प्रशिक्षण लेने वाले विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म प्रदान करने का भी फैसला लिया गया है.
बैठक में रेखा आर्या, सतपाल महाराज, सौरभ बहुगुणा, प्रेमचंद अग्रवाल, धन सिंह रावत सहित तमाम मंत्री मौजूद थे.
–
स्मिता/एबीएम