दीपावली पर ड्यूटी निभा रहे जवानों से मिले डीजी प्रवीर रंजन, दी शुभकामनाएं

New Delhi, 20 अक्टूबर . दीपों का पर्व दीपावली देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस शुभ अवसर पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक प्रवीर रंजन ने दिल्ली में विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों पर तैनात सीआईएसएफ जवानों से मुलाकात कर त्योहार की खुशियां साझा कीं.

डीजी ने दिल्ली एयरपोर्ट, दिल्ली मेट्रो, संसद भवन और विज्ञान भवन जैसे अहम प्रतिष्ठानों का दौरा किया, जहां सीआईएसएफ के जवान सुरक्षा ड्यूटी में तैनात थे. इस दौरान वे मुख्यालय और क्षेत्रीय इकाइयों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौजूद रहे. उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद जवानों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं, मिठाइयां बांटी और जवानों के समर्पण व कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की.

उन्होंने कहा, “देश की सुरक्षा में लगे हमारे जवानों की वजह से ही हर नागरिक शांतिपूर्वक त्योहार मना पाता है. आप सभी का समर्पण प्रेरणादायक है.”

डीजी की यह मुलाकात जवानों के लिए मनोबल बढ़ाने वाला क्षण रहा. उनके प्रोत्साहन भरे शब्दों और आत्मीय व्यवहार ने त्योहार की खुशी को दोगुना कर दिया और सीआईएसएफ परिवार के बीच एकता और भाईचारे की भावना को और मजबूत किया.

वहीं, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के बछेली क्षेत्र में, जहां सुरक्षा की चुनौतियां और दुर्गम पहाड़ी इलाका हर समय तैनाती को कठिन बनाता है, वहां भी सीआईएसएफ के जवानों ने दीपावली मनाई.

जवानों ने ड्रोन और मोबाइल लाइट्स का इस्तेमाल करते हुए पर्वतीय क्षेत्र को रोशन किया, जिससे पूरा इलाका जगमगा उठा.

यह आयोजन सीआईएसएफ के जवानों की हिम्मत, जज्बे और सेवा भावना का प्रतीक बना. कठिन परिस्थितियों में भी त्योहार मनाने की उनकी भावना ने यह साबित किया कि देश की सेवा में डटे रहना ही उनका सबसे बड़ा संकल्प है.

वीकेयू/एएस