![]()
New Delhi, 16 जुलाई . एक जुलाई से अब तक लगभग 1.4 लाख नए Prime Minister जन धन योजना खाते खोले गए और तीन जन सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत 5.4 लाख से अधिक नए नामांकन किए जा चुके हैं. यह जानकारी वित्तीय सेवाएं विभाग (डीएफएस) की ओर से दी गई.
डीएफएस ने Prime Minister जन धन योजना (पीएमजेडीवाई), Prime Minister जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई), Prime Minister सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) जैसी प्रमुख योजनाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए 1 जुलाई से 30 सितंबर तक तीन महीने का राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है.
वित्त मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, इस अभियान का उद्देश्य सभी ग्राम पंचायतों (जीपी) और शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) में व्यापक कवरेज प्राप्त करना है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रत्येक पात्र नागरिक इन परिवर्तनकारी योजनाओं का लाभ उठा सके.
अभियान के तहत एक जुलाई से अबतक, प्रमुख योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों के नामांकन को सुगम बनाने और वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न जिलों में कुल 43,447 शिविर आयोजित किए गए हैं.
अब तक 31,305 शिविरों की प्रगति रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है.
Governmentी विभाग ने बताया कि यह अभियान 30 सितंबर तक चलेगा, जिसमें लगभग 2.70 लाख ग्राम पंचायतों (जीपी) और शहरी स्थानीय निकायों को शामिल किया जाएगा. यह अभियान औपचारिक वित्तीय सेवाओं तक पहुंच के माध्यम से अंतिम छोर तक वित्तीय सशक्तिकरण सुनिश्चित करने और सामाजिक-आर्थिक समावेशन को बढ़ाने के लिए Government की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
Government की इन पहलों का उद्देश्य बैंकिंग सेवाओं से वंचित व्यक्तियों को मुख्यधारा की बैंकिंग के दायरे में लाना है, जिससे समावेशी और सतत आर्थिक विकास को बल मिलेगा.
इससे पहले वित्त मंत्रालय ने एक बयान जारी करके स्पष्ट किया था कि Government ने बैंकों को निष्क्रिय Prime Minister जन धन योजना खातों को बंद करने का कोई आदेश जारी नहीं किया है.
वित्तीय सेवा विभाग ने बयान जारी कर कहा, “उसने बैंकों से निष्क्रिय Prime Minister जन धन योजना खातों को बंद करने के लिए नहीं कहा है.”
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि Government ने Prime Minister जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत आने वाले ऐसे खातों को बंद करने का निर्देश दिया है, जिसमें पिछले 24 महीनों में कोई लेनदेन नहीं हुआ है.
पीएमजेडीवाई की वेबसाइट के अनुसार, इस योजना के अब तक 55.76 करोड़ लाभार्थी हैं और इनके खातों में कुल 2,61,142.63 करोड़ रुपए जमा है.
-
एबीएस/