बैतूल, 19 जुलाई . मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में गलत साइड से जा रहे बाइक सवार की सामने से आ रही ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में युवक और उसकी भाभी की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर मीटर दूर चिचोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैतूल-इंदौर मार्ग पर चंडी जोड़ के पास Friday की शाम को यह हादसा हुआ.
चिचोली थाना प्रभारी हरिओम पटेल ने बताया कि बाइक सवार फोरलेन पर गलत दिशा से जा रहा था. इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि युवक ट्रक के पहिए के नीचे आ गया और महिला ट्रक से टकराकर डिवाइडर के पास जा गिरी. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
थाना प्रभारी पटेल ने बताया कि मृतकों की पहचान अखिलेश पिता प्रेम आहके (22) और मालती पति गोलू (40) के रूप में हुई है. अखिलेश अपनी भाभी को मायके कहुपानी से लेकर बाइक से गांव इमलीढाना लौट रहा था, तभी यह हादसा हो गया. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, जो Saturday को करवाया जाएगा.
–
एसएनपी/एससीएच