जम्मू, 6 जनवरी . भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह राणा की बेटी देवयानी राणा को भाजयुमो जम्मू-कश्मीर का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है.
भाजयुमो जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष अरुण प्रभात ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा और भाजपा जम्मू-कश्मीर के महासचिव (संगठन) अशोक कौल के परामर्श से देवयानी राणा को भाजयुमो जम्मू-कश्मीर का उपाध्यक्ष मनोनीत किया है.
इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रभारी तरुण चुघ, जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष सत शर्मा, विपक्ष के नेता सुनील शर्मा, पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता, जम्मू-कश्मीर भाजपा के उपाध्यक्ष असीम गुप्ता, जम्मू-कश्मीर भाजपा के महासचिव विबोध गुप्ता और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे.
अटकल है कि देवयानी नगरोटा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं, जो उनके पिता देवेंद्र सिंह राणा के निधन के बाद खाली हुई है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के नगरोटा विधानसभा से विधायक रहे देवेंद्र सिंह राणा का बीते नवंबर महीने में निधन हो गया था.
राणा कभी सीएम उमर अब्दुल्ला के भरोसेमंद सिपहसालार रहे और उमर अब्दुल्ला के पिछले कार्यकाल में वह राजनीतिक सलाहकार थे. हालांकि, मतभेद बढ़ने पर अक्टूबर 2021 में नेशनल कॉन्फ्रेंस में दो दशक से अधिक समय बिताने के बाद इस्तीफा दे दिया और भाजपा में शामिल हो गए.
केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह के छोटे भाई देवेंद्र सिंह राणा ने 2014 के विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के टिकट पर जीत हासिल की थी. 2024 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा के टिकट पर 30,472 मतों के अंतर से जीत दर्ज कर नगरोटा सीट बरकरार रखी. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी एनसी के जोगिंदर सिंह को 17,641 मत मिले. राणा ने 2024 के विधानसभा चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सबसे अधिक अंतर से जीत हासिल की थी.
–
एकेएस/