मुंबई, 5 दिसंबर . महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में गुरुवार को देवेंद्र फडणवीस शपथ लेने जा रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के ऐतिहासिक आजाद मैदान में शाम 5:30 बजे होगा. देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. महाराष्ट्र के नासिक मध्य विधानसभा सीट से भाजपा विधायक देवयानी फरांदे ने फडणवीस को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि मंत्रिमंडल में महिलाओं को तवज्जो दी जाएगी.
देवयानी ने से कहा कि हमारे लाडले नेता देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. उन्होंने हमेशा महिलाओं को सम्मान दिया है और युवाओं को मौका देने के लिए काम किया है. महिलाओं ने चुनाव में बड़ी संख्या में भाजपा को वोट दिया और हम यह उम्मीद करते हैं कि मंत्रिमंडल में महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व मिलेगा. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी संगठन में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण रखा गया है और वह आशा करती हैं कि फडणवीस के नए मंत्रिमंडल में महिलाओं को बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी.
उन्होंने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि आने वाली कैबिनेट में बीजेपी की महिलाओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां मिलेंगी. कुछ लोग यह कह रहे हैं कि एकनाथ शिंदे नाराज हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. वह एक बड़े नेता हैं और पार्टी के प्रति उनका विश्वास मजबूत है. पिछले पांच साल में फडणवीस ने कठिन परिस्थितियों में राज्य की सेवा की. उनकी प्रशासनिक क्षमता और संयम से हमें आने वाले पांच साल में अच्छे परिणाम मिलने की उम्मीद है. वह महाराष्ट्र में विकास की गंगा लेकर आऐंगे.
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने शानदार जीत दर्ज की, जिसने 288 में से 235 सीटों के साथ शानदार जीत हासिल की थी. यह परिणाम भाजपा के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ, जो 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. जबकि, महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को बड़ा झटका लगा, जिसमें कांग्रेस को सिर्फ 16 सीटें मिली थीं. गठबंधन सहयोगी शिवसेना (यूबीटी) ने 20 सीटें जीतीं, जबकि एनसीपी (शरद पवार गुट) को सिर्फ 10 सीटें मिली थीं.
–
पीएसके/केआर