श्रद्धालुओं ने कहा, ‘योगी सरकार ने महाकुंभ में बहुत अच्छी व्यवस्था की’

प्रयागराज, 16 फरवरी . उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित भव्य महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. यहां पर श्रद्धालु पवित्र संगम में स्नान कर त्रिवेणी संगम पर मां गंगा की आरती में शामिल हो रहे हैं. एक आंकड़े के अनुसार, अब तक महाकुंभ में 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया है. शनिवार को यहां पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई. लेकिन, मेला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था से किसी भी श्रद्धालु को स्नान करने के दौरान दिक्कत नहीं हुई है. रविवार को भी यहां पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई गई है. चूंकि महाकुंभ अब अपने समापन की ओर बढ़ रहा है और यहां आने वाले श्रद्धालु महाकुंभ को लेकर क्या सोचते हैं, कुछ श्रद्धालुओं से समाचार एजेंसी ने बातचीत की.

स्वाति राय ने कहा कि हम लोग बहुत दूर से आए हैं. हमने अधिकतर अपनी यात्रा पैदल चलकर पूरी की है. यहां आकर काफी अच्छा लगा है. स्नान करने के बाद मन काफी शांत हो गया है. थकावट दूर हो गई है. मैं इस आयोजन के लिए सीएम योगी का धन्यवाद करना चाहती हूं.

साक्षी राय ने कहा कि कोई दिक्कत नहीं हुई. बस पांच किलोमीटर पैदल चलकर संगम तट पर आना पड़ा है. यहां गंगा नदी में स्नान कर सारी थकावट दूर हो गई है. राज्य सरकार ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है. यहां पर महिलाओं की सुरक्षा का ध्यान दिया गया है.

ज्योति राय ने कहा कि यहां आकर काफी अच्छा लगा है. योगी जी ने अच्छी व्यवस्था की है. गंगा नदी में स्नान कर काफी अच्छा लगा है. यहां से जाने का मन नहीं करता है.

कल्पना राय ने कहा कि मेला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को गाइड किया जा रहा है. जो श्रद्धालु रेलवे स्टेशन से स्नान करने के लिए यहां आना चाहते हैं, उन्हें पूरी जानकारी मिल रही है. दूसरी तरफ महाकुंभ में भी पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं को गाइड किया जा रहा है.

डीकेएम/एकेजे