मथुरा, 16 अगस्त . मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है. लोग बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए लंबी लाइनों में लगे हुए हैं.
फरीदाबाद से आई एक लड़की ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि आज के दिन हमें भगवान श्रीकृष्ण का दर्शन हुआ. यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है. मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं भगवान श्रीकृष्ण से मिल चुकी हूं. वैसे तो हमारा यहां आना-जाना लगा रहता है, लेकिन आज के दर्शन का विशेष महत्व है. आज काफी लोग बांके बिहार के दर्शन के लिए आए हैं, इसलिए आज दर्शन करना थोड़ा सा मुश्किल हो रहा है, लेकिन भगवान अपने भक्त को निराश नहीं करते हैं.
दिल्ली से आए मनीष ने कहा कि आज यहां पर आकर मन को एक अलग तरह की शांति और सुख मिल रहा है. योगी सरकार ने यहां पर बेहतर प्रबंध किए हैं. हमें किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा. हर जगह बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात है और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. यहां की सजावट ने मन को मोह लिया है. हम रात 12 बजे का इंतजार कर रहे हैं.
दिल्ली से पहुंचे एक भक्त ने कहा कि यहां आकर हमें काफी अच्छा लगा. हमारे दिल को तसल्ली मिल गई. यहां की भव्यता देखते ही बनती है. मैं अकेले यहां पर आया हूं, लेकिन अभी तक बांके बिहारी का दर्शन नहीं हो पाया है. हम यहां से दर्शन करने के बाद ही अपने घर को जाएंगे.
बता दें कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर लगातार भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है. ठाकुरजी को अर्पित होने वाली पोशाक को मथुरा के कारीगरों ने छह महीने की मेहनत से तैयार किया है. इसमें खास बात यह है कि भगवान कृष्ण के पोशाक में सोने-चांदी के तारों का इस्तेमाल किया गया है.
–
एकेएस/डीकेपी