देवोलीना ने पाकिस्तानी ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी, यूजर्स बोले- ‘हमें तुम पर गर्व है गोपी बहू’

मुंबई, 10 मई . टीवी की ‘गोपी बहू’ उर्फ देवोलीना भट्टाचार्जी लगातार सोशल मीडिया के जरिए भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव पर प्रतिक्रिया दे रही हैं. इस बार, उन्होंने पड़ोसी मुल्क को आईना दिखाते हुए एक पाकिस्तानी यूजर को करारा जवाब दिया, जिसने एक्ट्रेस को घटिया बताते हुए देश में नफरत फैलाने का आरोप लगाया. यही नहीं, उसने एक्ट्रेस को अपने पति को छोड़ने तक की सलाह भी दे डाली.

पाकिस्तान के एक एक्स यूजर ने अपनी पोस्ट में लिखा, “मैं सभी भारतीय निर्माताओं से विनती करता हूं कि प्लीज देवोलीना भट्टाचार्जी को कुछ काम दें. ये घर बैठे पागल हो गई हैं. हर समय वह नफरत फैला रही हैं. मुझे अफसोस है कि मैं उसका फैन था. वह बेकार, गंदी बात करने वाली और बेवकूफ हैं. इस्लाम से इतनी नफरत है तो पति को छोड़ दे अपने… अजीब, घटिया!!”

पाकिस्तानी यूजर के इस पोस्ट का मुंहतोड़ जवाब देते हुए देवोलीना ने लिखा, “हाहाहा…अब इनको फिक्र है मेरे काम की, जिनका खुद का कोई भरोसा नहीं. अरे जाकर अपना देश और टेरर कैंप संभालो. दो दिन में तेरी आर्मी इंटरनेशनल फंड से भीख मांगने पर आ गई है. मेरे पति की फिक्र में अपना खून मत जला, जो टेररिस्ट पाल रखे हैं अपने देश में, उनको भारत सरकार के हवाले कर दे… बेचारे परेशान हो गए हैं मुझसे.”

उनके इस पोस्ट ने भारतीय एक्स यूजर्स का दिल जीत लिया. यूजर्स ने कमेंट में लिखा, ‘हमें तुम पर गर्व है गोपी बहू’, ‘हाहाहाहाहा जो खुद भीख मांगने भारत में आते हैं, वो दूसरों को ज्ञान दे रहे हैं.’, ‘इनको समझाने का कोई फायदा नहीं देवो.. इनको समझाने का मतलब भैंस के सामने बीन बजाना है.’

एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘देवो.. मुझे दुख है कि मैं आपका फैन नहीं था लेकिन जिस तरह से आप अपने देश के लिए खड़ी हैं… आपको बधाई, दिल जीत लिया आपने.’

वहीं एक और यूजर ने कमेंट में लिखा, ”देवो, हमें आप पर गर्व है कि आप हमेशा हमारे देश के समर्थन में इतनी सक्रिय और आगे रहती हैं!”

पीके/केआर