गुरु पूर्णिमा पर देवकीनंदन महाराज ने वितरित किए 2,100 पौधे

मथुरा, 21 जुलाई . मथुरा में गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर रविवार को देवकीनंदन महाराज ने प्रियाकांत जू मंदिर में एक नई पहल की. उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के साथ ही गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया.

इस अवसर पर देवकीनंदन महाराज ने शिष्यों को पौधरोपण का संकल्प दिलाया और 2,100 पौधे भी वितरित किए. इनमें नीम, पीपल, बरगद, बेलपत्र, जामुन आदि के पौधे शामिल थे.

तीर्थ नगरी मथुरा के वृंदावन में रविवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. श्रद्धालु अपने गुरुओं से मिलने उनके आश्रम और उनके निवास पर पहुंचे.

दूसरी तरफ वृंदावन के प्रियाकांत जू मंदिर में एक नई पहल की गई है. यहां भागवताचार्य देवकीनंदन महाराज ने पर्यावरण संदेश के साथ गुरु पूर्णिमा मनाई.

इस अवसर पर देवकीनंदन महाराज ने कहा कि जीवन के लिए पेड़ बहुत जरूरी हैं. सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए. यही आज का गुरुमंत्र है.

प्रियाकांत जू मंदिर में शिष्यों ने गुरु दीक्षा में पेड़ लगाने का संकल्प लिया. सबसे पहले पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. इसके बाद गुरु पूजन भी हुआ.

राजेश/एबीएम