मुंबई, 8 मई . सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने निर्देशक एस. प्रेम आनंद की बहुप्रतीक्षित हॉरर-कॉमेडी ‘डेविल्स डबल नेक्स्ट लेवल’ को यू/ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज करने की मंजूरी दे दी है. फिल्म में अभिनेता संथानम मुख्य भूमिका में हैं.
एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर अभिनेता संथानम ने लिखा, “’डेविल्स डबल नेक्स्ट लेवल’ को सेंसर बोर्ड से यू/ए सर्टिफिकेट मिल चुका है. फिल्म 16 मई से सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है.”
निहारिका एंटरटेनमेंट और द शो पीपल ने संयुक्त रूप से मिलकर फिल्म का निर्माण किया है. एस. प्रेम आनंद ने ‘डेविल्स डबल नेक्स्ट लेवल’ का निर्देशन करने के साथ ही कहानी को भी खुद ही लिखा है.
फिल्म में सिलंबरासन और संथानम के साथ ही सेल्वा राघवन, गीतिका तिवारी, याशिका आनंद, कस्तूरी शंकर, ब्रह्माजी, निजालगल रवि, शा रा, लोलू सभा मारन, राजेंद्रन, रेडिन किंग्सले जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं.
हाल ही में अभिनेता सिलंबरासन ने बहुप्रतीक्षित हॉरर-कॉमेडी ‘डेविल्स डबल नेक्स्ट लेवल’ का ऑडियो लॉन्च किया. इवेंट में उन्होंने निर्देशक रामकुमार बालकृष्णन की अनटाइटल तमिल फिल्म ‘एसटीआर 49’ का भी जिक्र किया और ये भी बताया कि वह इस फिल्म में संथानम के साथ ही क्यों काम करना चाहते हैं?
बता दें कि फिल्म ‘एसटीआर 49’ में सिलंबरासन और संथानम दोनों ही अहम किरदार में नजर आएंगे.
सिलंबरासन का मानना है कि आज के समय में ज्यादातर फिल्में गंभीर विषयों पर बन रही हैं, जिसमें एक्शन खूब मिल जाता है. हंसाने वाली फिल्मों का निर्माण कम होने लगा है. एक्शन का ओवरडोज, गुस्सा और आक्रामकता ज्यादा दिखती है. तमिल सिनेमा को हल्के और सकारात्मक अनुभव देने वाली फिल्मों की जरूरत है जो लोगों को अच्छा महसूस कराएं. इसलिए मंझे हुए अभिनेता संथानम को फिल्म के लिए कास्ट किया गया, क्योंकि वह कॉमेडी और मनोरंजन के लिए जाने जाते हैं.
सिलंबरासन ने संथानम से आग्रह किया कि वह सिर्फ हीरो की भूमिका तक सीमित न रहें. अगर कोई फिल्म उन्हें पसंद आती है, तो वे उसमें कॉमेडियन के तौर पर भी काम करें, क्योंकि उनकी कॉमिक टाइमिंग और रोल्स को लोग काफी पसंद करते हैं.
–
एमटी/केआर