दिल्ली कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष बने देवेंद्र यादव

नई दिल्‍ली, 30 अप्रैल . कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने देवेंद्र यादव को दिल्ली कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त करने का निर्णय लिया है. देवेंद्र यादव दिल्ली विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं और वर्तमान में पंजाब कांग्रेस कमेटी के प्रभारी हैं.

यह फैसला अरविंदर सिंह लवली के दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद पार्टी ने लिया है. देवेंद्र यादव दिल्ली के बादली निर्वाचन क्षेत्र से विधान सभा के सदस्य रहे हैं. आम आदमी पार्टी के अस्तित्व में आने के बाद वह ‘आप’ उम्मीदवार से चुनाव हार गए थे.

कांग्रेस दिल्ली प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने आम आदमी पार्टी से गठबंधन पर अपना एतराज जताया है. इसके साथ ही उन्होंने उम्मीदवारों के चयन व कांग्रेस की कार्यप्रणाली पर भी आपत्ति दर्ज की है.

गौरतलब है कि जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है. लवली, कन्हैया कुमार की उम्मीदवारी को लेकर भी नाराज हैं. इससे पहले टिकट वितरण से नाराज होकर वर्ष 2017 में भी लवली ने इस्तीफा दे दिया था और भाजपा में शामिल हो गए थे.

अरविंदर सिंह लवली के अलावा हाल ही में संदीप दीक्षित और कन्हैया कुमार के बीच कांग्रेस की एक बैठक के दौरान काफी बहस हुई थी. इस बैठक में दिल्ली के प्रभारी दीपक बाबरिया भी मौजूद थे. वहीं, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार उदित राज के साथ बैठक में पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान और प्रदेश इंचार्ज दीपक बावरिया के बीच भी भरी सभा में गंभीर कहा-सुनी हुई थी.

इसके बाद राजकुमार चौहान ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस के नेताओं का भी मानना है कि टिकट बंटवारे के बाद हो रही इस तकरार के कारण दिल्ली कांग्रेस के कई नेता अलग-अलग गुट में बंट गए हैं.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चौधरी अनिल सिंह के मुताबिक अरविंदर सिंह लवली ने जो काम किया है, वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, जिस तरीके से सूरत में कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश खुमानी ने भाजपा से सांठगांठ करके भाजपा को वॉकओवर दिया, उसी तरीके से भाजपा से मिलीभगत करके लवली ने ये काम किया है. मैं अपने नेता और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से निवेदन करता हूं कि तत्काल प्रभाव से अरविंदर सिंह लवली को पार्टी से निष्कासित किया जाए.

जीसीबी/एबीएम