देवेन्द्र झाझरिया भारतीय पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष, जयवंत महासचिव चुने गए

नई दिल्ली, 9 मार्च दो बार के पैरालंपिक चैंपियन देवेंद्र झाझरिया को सर्वसम्मति से भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) का नया अध्यक्ष चुना गया है.

इससे पहले, खेल मंत्रालय ने समय पर चुनाव कराने में विफल रहने के बाद समिति को निलंबित कर दिया था. लेकिन जैसे ही चुनाव की तारीखों की घोषणा हुई, झाझरिया ने शीर्ष पद के लिए अपना नामांकन भर दिया और जीत हासिल की.

अंतर्राष्ट्रीय कोच और रेफरी जयवंत हम्मनवर (गोवा पैरालंपिक एसोसिएशन) को समिति का महासचिव चुना गया. उपाध्यक्ष आर चन्द्रशेखर (तमिलनाडु) और सत्य प्रकाश (हरियाणा) हैं. वहीं, अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन एथलीट सुनील प्रधान (ओडिशा) को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया.

पूर्व पैरालंपियन दीपा मलिक समिति की पिछली अध्यक्ष थीं. उन्होंने 2020 में संगठन की कमान संभाली थी.

झाझरिया ने अपने खेल करियर के दौरान पैरालंपिक में भारत के लिए दो स्वर्ण पदक जीते हैं. उन्होंने अपना पहला पैरालंपिक स्वर्ण 2004 में एथेंस में और दूसरा 2016 में रियो में जीता. उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक में रजत पदक भी जीता.

इससे पहले इसी हफ्ते एक और खबर आई थी कि झाझरिया भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर अपने गृहनगर राजस्थान के चुरू से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

आरआर/