पटना, 4 दिसंबर . महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है. इस पर बिहार सरकार के मंत्री और भाजपा नेता प्रेम कुमार ने प्रतिक्रिया दी है.
प्रेम कुमार से बातचीत करते हुए एक सावल के जवाब में कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेता के रूप में देवेंद्र फडणवीस की रणनीति और भूमिका काफी सफल रही है. यही कारण है कि महाराष्ट्र में एनडीए ने एतिहासिक जीत दर्ज की.
उन्होंने आगे कहा कि विधायकों ने अब नेता चुनने का काम किया है. हम उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देते हैं. आने वाले समय में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र का विकास होगा और आगे बढ़ेगा. हमने जो जनता से वादे किए थे सरकार उनका पूरा करने का काम करेगी. भाजपा अपने वादों पर खरा उतरने का काम करेगी.
भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील ने देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुने जाने पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने मुंबई में से बात की. विधायक दल की बैठक में किस तरह का माहौल था. इस पर उन्होंने कहा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने एस सही व्यक्ति का चयन किया है. उन्होंने अमित शाह भी धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में महायुति ने महाराष्ट्र में बड़ी जीत हासिल की.
उन्होंने आगे कहा कि देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र सरकार जनता के हित में काम करेगी. एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महायुति में सब कुछ ठीक है. गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह है.
बता दें कि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक दल की बैठक में बुधवार को देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया है. चंद्रकांत पाटिल और सुधीर मुनगंटीवार ने नाम का प्रस्ताव रखा जिसका पंकजा मुंडे ने समर्थन किया.
शीर्ष नेतृत्व ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी को पर्यवेक्षक के तौर पर भेजा था. उनकी मौजूदगी में ही देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी ने देवेंद्र फडणवीस को गुलदस्ता थमा कर बधाई दी.
विधानसभा चुनाव के 11 दिन बाद देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया है. वह पांच दिसंबर को महाराष्ट्र के मुंबई के आजाद मैदान में सीएम पद की शपथ लेंगे. वह तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं.
–
एफजेड/