हमने बहनों को दी सौगात, बजट पर बोले देवेंद्र फडणवीस

नई दिल्ली, 28 जून . महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री अजित पवार ने राज्य सरकार की तरफ से शुक्रवार को अंतरिम बजट पेश किया. बजट में सभी वर्गों के हितों का विशेष ध्यान रखा गया. वहीं, बजट पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने इसे जनसरोकारों से जुड़ा बजट बताया.

उन्होंने कहा, “आज के बजट के जरिए हमने अपनी बहनों को बड़ी सौगातें दीं हैं. हम लोग उन्हें प्रतिमाह 1500 रुपए महीना देने वाले हैं. इससे हमारी बहनें आर्थिक रूप से मजबूत होंगी. इसके अलावा, किसान भाइयों को हम लोग मुफ्त में बिजली देने वाले हैं. महिलाओं को हम साल में तीन गैस सिलेंडर मुफ्त में देंगे, ताकि उन्हें धुएं से निजात मिल सके. इससे पहले हमने अपनी बहन- बेटियों को राज्य सरकार के परिवहन सेवाओं में 50 फीसद छूट देने का भी फैसला किया है.“

उन्होंने आगे कहा, “हम अपने युवाओं के लिए प्रतिमाह 10 हजार रुपए की सुविधा लेकर आए हैं, ताकि उन्हें आर्थिक दुश्वारियों से न जूझना पड़े. राज्य सरकार का यह बजट समाज के सभी लोगों के लिए खुशियों की बहार लेकर आया है. मुझे इस बात की खुशी है कि एक अच्छा बजट हमारे मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के नेतृत्व में तैयार किया गया. इसमें समाज के सभी लोगों के हितों का ख्याल रखा गया है.“

ध्यान दें, महाराष्ट्र में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं, उससे पहले इस बजट ने सियासी गलियारों में हलचल तेज कर दी है. सरकार की ओर से बजट में जनता को रिझाने के मकसद से कई लोक-लुभावने वादे किए गए हैं. सरकार ने सीएम लड़की बहन योजना भी शुरू की है. इसमें महिलाओं को प्रतिमाह 15,00 रुपए देने का प्रावधान है. बजट में 10 हजार महिलाओं को गुलाबी ई-रिक्शा देने का भी ऐलान किया गया है. 17 शहरों में ई-रिक्शा के लिए 80 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. सीएम अन्न सुरक्षा योजना के तहत 52.4 लाख घरों को सालाना तीन मुफ्त गैस सिलेंडर भी उपलब्ध कराने का प्रावधान है. वहीं विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के लोगों को बड़ी राहत देते हुए डीजल की कीमत पर लगने वाले टैक्स के दर को 24 फीसद से घटाकर 21 फीसद कर दिया है. पेट्रोल पर लगने वाले टैक्स को 26 फीसद से घटाकर 25 फीसद किया गया है.

एसएचके/