महाराष्ट्र, 4 दिसंबर . महाराष्ट्र को अगला सीएम देवेंद्र फडणवीस के तौर पर मिल सकता है. भाजपा की विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को बिना किसी आपत्ति के चुन लिया गया है. इसके बाद से देवेंद्र फडणवीस के समर्थकों में खुशी की लहर है और भाजपा विधायकों ने अपनी खुशी से बातचीत कर साझा की है.
भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा है कि यह एक बड़ा और सुलझा हुआ निर्णय है. महाराष्ट्र के हित में यह निर्णय है. मुझे विश्वास है कि देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र प्रगति की ओर तेजी से बढ़ेगा. हम अपनी ओर से उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हैं.
भाजपा नेता पंकजा मुंडे ने कहा है कि आज का दिन बहुत खास था. भाजपा को ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है. आज की भाजपा दल की बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया है. हमें खुशी है कि वह तीसरी बार शपथ लेंगे.
भाजपा नेता आशीष शेलार ने कहा है कि हम बहुत खुश हैं. महाराष्ट्र की जनता ने महायुति को बड़ा बहुमत दिया है. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना, अजित पवार के नेतृत्व में राष्ट्रवादी कांग्रेस का प्रदर्शन बढ़िया रहा. आज हम लोगों ने एक साथ देवेंद्र फडणवीस को चुन लिया है. सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. हमारे लिए तो आज दीपावली है. सरकार में डिप्टी सीएम कौन कौन होंगे. इस पर तीनों दल फैसला लेंगे. एकनाथ शिंदे नाराज नहीं है. महाविकास अघाड़ी वाले नाराज हैं.
भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि यह हमारे लिए खुशी की बात है. शिवाजी छत्रपति महाराज के महाराष्ट्र को आगे ले जाने का संकल्प एक शिव भक्त कर रहा है. हम सभी एक साथ हैं तो सेफ हैं. मेरे द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर भाजपा के सभी विधायकों ने एक मत से प्रस्ताव पर अपनी स्वीकृति दी है. किसी तरह से कोई आपत्ति नहीं दर्ज कराई गई है.
उन्होंने कहा कि राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा करने के लिए दोपहर 3 बजे जाएंगे. महायुति ने हमारा साथ दिया है, हमारे पास नंबर हैं अब इसमें कोई शंका नहीं है कि देवेंद्र फडणवीस ही मुख्यमंत्री बनेंगे. एकनाथ शिंदे नाराज नहीं है.
भाजपा नेता राम कदम ने कहा कि भाजपा की विधायक दल की बैठक में उस नाम का चयन हुआ है जो महाराष्ट्र के लोगों के मन में था. आज महाराष्ट्र में घर-घर दीपावली मनाई जा रही हैं.
भाजपा नेता श्रीकांत भारतीय ने कहा है कि सभी विधायकों ने सिर्फ एक मत से नहीं बल्कि एक मन से देवेंद्र फडणवीस के नाम का चयन किया है. महाराष्ट्र की जनता के दिल में जो होता है भाजपा वही कार्य करती है.
–
डीकेएम/एएस