रांची में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक के निर्णयों से विकास को मिलेगी दिशा: मोहन चरण माझी

रांची, 10 जुलाई . Odisha के Chief Minister मोहन चरण माझी ने रांची में Thursday को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक में लिए गए निर्णयों को चार राज्यों के सामाजिक और आर्थिक विकास की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण कदम बताया है.

बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बैठक में जिन बिंदुओं पर निर्णय लिए गए हैं, उनसे Odisha, बंगाल, बिहार और Jharkhand की तरक्की को ठोस दिशा मिलेगी. माझी ने कहा, “Prime Minister Narendra Modi ने 2047 में जिस ‘विकसित भारत’ की परिकल्पना की है, उसके चार मुख्य स्तंभ हैं- युवा, गरीब, किसान और महिलाएं. पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इन चारों वर्गों के सर्वांगीण विकास की योजनाओं को प्रभावी तरीके से धरातल पर उतारने की जरूरत पर जोर दिया.”

माझी ने कहा कि युवाओं को रोजगार, गरीबों के उत्थान, कृषकों और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. चारों राज्यों ने एक साथ मिलकर इन योजनाओं पर काम करने पर सहमति जताई. उन्होंने Jharkhand और Odisha के बीच विभिन्न मुद्दों पर परस्पर सहयोग की भी उम्मीद जताई.

माझी ने कहा कि Jharkhand और Odisha के बीच काफी हद तक भाषाई और क्षेत्रीय समानता है और यह दोनों राज्यों के बीच समन्वय बढ़ाने में सहायक है. Odisha के Chief Minister ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आश्वस्त किया है कि हर राज्य को केंद्र से समान रूप से सहयोग मिलेगा.

उन्होंने बताया कि पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की अगली बैठक Odisha के पुरी में आयोजित करने पर सहमति बनी है. रांची में संपन्न इस बैठक में चार राज्यों Jharkhand, बिहार, बंगाल और Odisha से जुड़े 20 महत्वपूर्ण मुद्दों पर व्यापक सहमति बनी है. चारों राज्यों की Governmentों ने विकास, जनकल्याण, क्षेत्रीय संतुलन, जल संसाधनों के वितरण और अपराध नियंत्रण से संबंधित विषयों पर परस्पर बेहतर समन्वय के साथ काम करने का संकल्प लिया है.

एसएनसी/डीएससी